ट्रैफिक नियम ताक पर! जोधपुर में सिटी बसों की मनमानी रूट नंबर 6 पर तय नियमों से आगे चल रही 52 बसें
ट्रैफिक नियम ताक पर! जोधपुर में सिटी बसों की मनमानी रूट नंबर 6 पर तय नियमों से आगे चल रही 52 बसें
Jodhpur City Bus Route 6: जोधपुर शहर में सिटी बसों के संचालन को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. जानकारी के अनुसार रूट नंबर 6 पर तय नियमों से हटकर सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है. इस रूट पर निर्धारित सीमा से आगे तक करीब 52 सिटी बसें संचालित हो रही हैं, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है. नियमों की अनदेखी के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन रही है. स्थानीय लोगों और यात्रियों ने प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की है. यदि समय रहते निगरानी नहीं की गई, तो शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है.