Army का नया ब्रह्मास्त्र! कर्तव्य पथ पर दिखे बंदूक थामे रोबोट्स वीडियो देख होश उड़ जाएंगे

नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आज गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के दौरान भारतीय सेना की आधुनिक ताकत की एक झलक देखने को मिली. रिहर्सल में सेना ने राइफल से लैस अत्याधुनिक रोबोट्स का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर मौजूद लोग हैरान रह गए. ये रोबोट्स सैनिकों के साथ चलते हुए नजर आए और पूरी तरह हथियारों से लैस थे. बताया जा रहा है कि इन रोबोट्स को खास तौर पर खतरनाक इलाकों में इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है, ताकि सैनिकों की जान को कम से कम जोखिम में डाला जा सके. रिहर्सल के दौरान जैसे ही ये रोबोट्स कर्तव्य पथ पर नजर आए, दर्शकों और अधिकारियों का ध्यान तुरंत उनकी ओर खिंच गया. सोशल मीडिया पर भी इनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Army का नया ब्रह्मास्त्र! कर्तव्य पथ पर दिखे बंदूक थामे रोबोट्स वीडियो देख होश उड़ जाएंगे