बेजुबानों का कत्लेआम: हैदराबाद में 100 कुत्तों को जहर देकर मारा सरपंच पर केस

एक तरफ सुप्रीम कोर्ट में डॉग लवर्स बेजुबानों के हक की पैरवी कर रहे हैं, वहीं हैदराबाद में इंसानियत शर्मसार हुई है. याचाराम गांव में करीब 100 कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया. आरोप है कि सरपंच ने चुनावी वादे निभाने के लिए इस नरसंहार को अंजाम दिया. पुलिस ने सरपंच और सचिव समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया है. तेलंगाना में जनवरी से अब तक 500 से ज्यादा कुत्ते मारे जा चुके हैं.

बेजुबानों का कत्लेआम: हैदराबाद में 100 कुत्तों को जहर देकर मारा सरपंच पर केस