जमीन पर बैठकर खाते थे मुगल बादशाह कैसे सजता था दस्तरख्वानपीते थे केवल गंगाजल
Food Stories: ज्यादातर लोगों को लगता होगा कि मुगल बादशाह के खाने टेबल पर सजते रहे होंगे, उसके लिए आलीशान भोजन कक्ष रहे होंगे. ऐसा नहीं है. मुगल बादशाहों का दस्तरख्वान अमूमन जमीन पर ही बिछता था. उसके सामने बादशाह गद्दों और कुशन पर बैठकर भोजन करते थे. भोजन शानदार और भांति भांति से सजा होता था.