गुजरात विधानसभा चुनाव: AAP ने घोषित किए 12 और उम्मीदवार जानें किसे कहां से मिला टिकट

Gujarat poll 2022: आम आदमी पार्टी ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पाटीदार कोटे के पूर्व नेता अल्पेश कथीरिया समेत 12 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. ‘आप’ ने सोमवार को उम्मीदवारों के नाम की अपनी 11वीं सूची जारी की, जिसके साथ अब तक उसके 130 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव: AAP ने घोषित किए 12 और उम्मीदवार जानें किसे कहां से मिला टिकट
हाइलाइट्सपाटीदार बहुल सीट से हार्दिक के करीबी रहे कथीरिया को टिकटपाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता धार्मिक मालवीय को सूरत में ओलपाड सीट से उम्मीदवार चुना अहमदाबाद. आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पाटीदार कोटे के पूर्व नेता अल्पेश कथीरिया समेत 12 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य विकल्प के तौर पर खुद को पेश करने वाली अरविंद केजरीवाल की पार्टी ‘आप’ ने सोमवार को उम्मीदवारों के नाम की अपनी 11वीं सूची जारी की. अब तक ‘आप’ ने 130 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. गुजरात की 182-सदस्यीय विधानसभा के लिए दिसंबर महीने में क्रमश: एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. ‘आप’ की ओर से जारी 11वीं सूची में कथीरिया को सूरत शहर की पाटीदार बहुल वराछा रोड सीट से टिकट दिया गया है, जो वर्तमान में पूर्व मंत्री और भाजपा के विधायक किशोर कनानी के पास है. पाटीदार बहुल सीट से हार्दिक के करीबी रहे कथीरिया को टिकट बता दें कि कथीरिया, हार्दिक पटेल के करीबी सहयोगी माने जाते थे, जो इस साल की शुरुआत में कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे. एक और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के नेता धार्मिक मालवीय को सूरत में ओलपाड सीट से उम्मीदवार चुना गया है, जिस पर भाजपा का कब्जा है. इन प्रमुख उम्मीदवारों पर ‘आप’ ने खेला दांव इसके अलावा आम आदमी पार्टी के गुजरात में जिन अन्य उम्मीदवारों के नाम घोषित किए उनमें बीटी माहेश्वरी (गांधीधाम सीट), एमके बोम्बाडिया (दांता), रमेश नभनी (पालनपुर), मुकेश ठक्कर (कांकरेज), लालजी ठाकोर (राधनपुर), राजेंद्रसिंह परमार (मोडासा) और उमेश मकवाना (बोटाद) सीट से चुनाव लड़ेंगे. सूरत नगर निगम में सफलता के बाद आप का सियासी विस्तार राहुल भुवा और दिनेश जोशी को क्रमशः राजकोट पूर्व और राजकोट पश्चिम सीटों के लिए टिकट दिया गया है, जबकि भीमाभाई मकवाना को पोरबंदर की कुटियाना सीट से चुनाव लड़ने के लिए चुना गया है, जो वर्तमान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पाले में है. गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की पार्टी ने पिछले साल सूरत नगर निगम में 27 सीटें जीती थीं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: AAP, Arvind kejriwal, Assembly elections, Gujarat Elections, Gujarat newsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 15:53 IST