सावधान! अल्मोड़ा में पालतू गाय-बछड़ों को सड़कों पर छोड़ा तो नगरपालिका भेजेगी घर पर नोटिस
सावधान! अल्मोड़ा में पालतू गाय-बछड़ों को सड़कों पर छोड़ा तो नगरपालिका भेजेगी घर पर नोटिस
अल्मोड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि शहर में लगातार पशुओं की संख्या बढ़ रही है. कुछ लोग अपने पालतू पशुओं को शहर की ओर छोड़ रहे हैं. पालिका पहले भी आवारा पशुओं को बाजपुर भिजवा चुकी है.
रिपोर्ट- रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में इन दिनों सड़क पर घूमते आवारा गोवंश की वजह से लोग परेशान हैं. बाजार और अन्य इलाकों में गोवंश काफी संख्या में नजर आ रहे हैं. कुछ लोग अपने पालतू जानवरों को शहर में छोड़ रहे हैं. दरअसल गाय जब दूध देना बंद कर देती है या पशु गंभीर रूप से बीमार हो जाता है, तो कई पशुपालक अपने जानवरों को खुला छोड़ देते हैं. जिसकी वजह से वे भोजन की तलाश में सड़कों पर इधर से उधर घूमते रहते हैं. अल्मोड़ा नगरपालिका (Almora Municipal Corporation) अब ऐसे पशुपालकों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस भेजेगी.
अल्मोड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि शहर में लगातार पशुओं की संख्या बढ़ रही है. कुछ लोग अपने पालतू पशुओं को शहर की ओर छोड़ रहे हैं. पालिका पहले भी आवारा पशुओं को बाजपुर भिजवा चुकी है. इससे पहले करीब 80 जानवरों को भिजवाया गया था. अब फिर से इनकी तादाद बढ़ रही है. उन्होंने आगे कहा कि अल्मोड़ा में पालतू पशुओं के कान में टैग लगा हुआ है. पालिका द्वारा इनकी फोटो खींचकर और उनके मालिकों का पता लगाकर उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है. पालिका के द्वारा अभी तक 12 लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है.
अल्मोड़ा में गौ सेवा करने वाले चंद्रमणि भट्ट बताते हैं कि जो लोग गायों को पालते हैं, वही लोग पशुओं को शहरों की ओर छोड़ रहे हैं. न ही उनके पास गाय के लिए घास है, न ही दूसरा चारा, इसके लिए वे लोग अपने पशुओं को आवारा छोड़ रहे हैं. इससे शहर में जाम की समस्या बढ़ रही है और गोवंश सड़क हादसों में चोटिल हो रहे हैं. उन्होंने अभी तक गौ सदन में 30 आवारा पशुओं को रखा है. उनका कहना है कि यदि प्रशासन मदद करेगा तो जल्द ही अन्य आवारा जानवरों को भी इस गौ सदन में रखा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 18:52 IST