Noida News: कहीं दिखे कूड़ा तो करिए नोएडा अथॉरिटी को ट्वीट एक क्लिक में साफ होगी गंदगी!
Noida News: कहीं दिखे कूड़ा तो करिए नोएडा अथॉरिटी को ट्वीट एक क्लिक में साफ होगी गंदगी!
Noida Authority: नोएडा अथॉरिटी ने शहर को साफ रखने के लिए उपाय निकाला है. नोएडा अथॉरिटी के प्रिंसिपल जनरल मैनेजर राजीव त्यागी ने बताया कि हमारा @noida_authority आधिकारिक ट्विटर हैंडल है. अगर किसी को कहीं कचरा दिखे तो तुरंत वहां की लोकेशन बताते हुए ट्वीट करें. हम इसे जल्दी साफ कराएंगे.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
नोएडा. कहते हैं कि साफ जगह पर देवता का वास होता है. वहीं, किसी भी स्थान को साफ करने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकारी विभागों की नहीं होती बल्कि आम जनता की भी होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा अथॉरिटी ने शहर को साफ करने के लिए उपाय निकाला है. अब मात्र एक क्लिक करने पर कचरे को साफ किया जाएगा.
आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नोएडा को बेहतर बनाने के लिए नोएडा अथॉरिटी लगातार कोशिश कर रही है. इसी के तहत अब अगर आपको शहर में कहीं भी कूड़ा करकट पड़ा हुआ दिखे, तो तुरंत ऑथोरिटी की ऑफिशियल आईडी पर ट्वीट करके जानकारी दें. इसके बाद उस जगह से कचरे को तुरंत हटाया जाएगा. नोएडा अथॉरिटी के प्रिंसिपल जनरल मैनेजर राजीव त्यागी बताते हैं कि @noida_authority आधिकारिक ट्विटर हैंडल है. जबकि इसी नाम से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी है. साथ ही कहा कि जिस भी व्यक्ति को कहीं कचरा दिखे तो तुरंत वहां की लोकेशन बताते हुए ट्वीट कीजिए. हम तुरंत इसकी जानकारी संबंधित वर्क सर्कल की टीम को भेजेंगे, ताकि उसकी सफाई की जा सके.
लोकेशन देना होगा अनिवार्य
राजीव त्यागी बताते हैं कि लोगों को प्रहरी बनना पड़ेगा तभी नोएडा साफ हो पाएगा. इसके लिए लोकेशन बताना बेहद जरूरी है. इसके अलावा लोग geotag का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. काम हो जाने के बाद ट्विटर पर ही जवाब दिया जाएगा और साफ करने के बाद फोटो भी शेयर की जाएगी. उन्होंने बताया कि कूड़ा करकट फेंकने वाले के ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Noida Authority, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 18:44 IST