जुनून की जीत: 9 बार लगातार हार के बावजूद ये शख्स डटा रहा मैदान में 10वीं बार में जीता पंच का चुनाव

Story of passion and stubbornness: राजस्थान के राजसमंद जिले के 76 वर्षीय देवी सिंह ने जिद और जुनून अनोखी मिसाल पेश की है. देवी सिंह (Devi Singh) बीते कई बरसों से वार्ड पंच का लगातार चुनाव लड़ते आ रहे हैं. वे लगातार नौ बार से चुनावों में हारते आ रहे हैं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. आखिरकार दसवीं बार में वार्ड पंच बन ही गए. पढ़ें देवी सिंह के संघर्ष की गाथा.

जुनून की जीत: 9 बार लगातार हार के बावजूद ये शख्स डटा रहा मैदान में 10वीं बार में जीता पंच का चुनाव
हाइलाइट्सराजमसंद के मंडावर गांव का है मामलादेवी सिंह दसवीं बार के चुनाव में बने वार्ड पंचदेवी सिंह ने हिम्मत नहीं हारी और परिवार के विरोध के बावजूद डटे रहे मैदान में राजसमंद. कहते हैं कि मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया राजसमंद जिले के मंडावर गांव के निवासी 76 वर्षीय वृद्ध देवी सिंह (Devi Singh) ने. लगातार 9 बार की असफलताओं को पीछे छोड़ते हुए देवी सिंह ने दसवीं बार में पंचायत वार्ड पंच का चुनाव जीतकर अपनी मंजिल को हासिल कर ही लिया. राजसमंद (Rajsamand) जिले की भीम तहसील के ग्राम पंचायत मंडावर में रिक्त हुए वार्ड संख्या 2 के उपचुनाव में देवी सिंह रावत निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जीत के बाद सिंह भावुक हो गए. निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार रैगर ने बताया कि वार्ड पंच के लिए भंवर सिंह, सीता देवी, पन्ना सिंह और देवी सिंह सहित चार आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से तीन आवेदन वापस लेने पर देवी सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. जानकारी के अनुसार देवी सिंह कई बरसों से हर बार वार्ड पंच का चुनाव लड़ते आ रहे हैं लेकिन जीते नहीं. वे अब तक नौ चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन उन्हें अब तक हर चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. परिजन भी उनके चुनाव लड़ने से नाखुश थे इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. अब दसवीं बार में उपचुनाव में उनको पहली बार जीत मिली है. इस पर देवी सिंह भावुक हो गए. देवी सिंह ने बताया कि उसके सामने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष उम्मीदवार के रूप में खड़े थे. ऐसे में उसकी पत्नी और परिजन भी उनके चुनाव लड़ने से नाखुश थे. उनका कहना था कि बार-बार वह चुनाव लड़ते हो और फिर हार जाते हो. अब यह बंद करो. लेकिन देवी सिंह हिम्मत नहीं आ रही और अकेले के दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया. तीन प्रत्याशियों ने वापस ले लिया था नाम इस पर सरपंच वेरी कुमारी और अन्य ने गांव में सहमति का माहौल बनाया. उसके बाद तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया और देवी सिंह को निर्विरोध वार्ड पंच निर्वाचित घोषित किया गया. ग्रामीणों और चुनाव कर्मियों ने इस मौके पर सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया. ग्रामीणों ने भी सिंह के निर्वाचन पर खुशी जताई है कि आखिरकार उम्र के इस पड़ाव में ही सही लेकिन उनका चुनाव जीतने का सपना पूरा हो गया. इस मौके पर सरपंच प्यारी कुमारी, नेत सिंह, भंवर सिंह , सोहन सिंह, छगन सिंह, मनोहर सिंह, मदन सिंह, राम सिंह, वेन सिंह, हरी सिंह, इंद्र सिंह और तिलोक सिंह आदि कई ग्रामीणा मौजूद रहे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Election News, Rajasthan news, Success StoryFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 16:30 IST