बाढ़ से कटे कटुआ जिले के चिल्ला गांव तक सेना ने ड्रोन से पहुंचाई राहत सामग्री

भीषण बाढ़ से कटुआ ज़िले का चिल्ला गांव पूरी तरह से बाहरी दुनिया से कट गया था. सड़क और पुल बह जाने के कारण न तो गाड़ियाँ जा पा रही थीं और न ही राहत दल. ऐसे में भारतीय सेना ने अनोखी पहल करते हुए ड्रोन की मदद से गांव तक 300 किलो भोजन, पानी और दवाइयाँ पहुँचाईं.

बाढ़ से कटे कटुआ जिले के चिल्ला गांव तक सेना ने ड्रोन से पहुंचाई राहत सामग्री