नाग से खौफजदा ड्रैगन एक राउंड में करेगा टैंक का शिकार घातक है यह ATGM
NAG ATGM: भारतीय नाग मिसाइल का एडवांस वर्जन नाग Mk-2 सेना में शामिल होने के लिए तैयार है.आत्मनिर्भर भारत की ताकत को इस साल 26 जनवरी को कर्तव्य पथ से इसकी झलक दुनिया को दिखाई गई. नाग मार्क 2 का भी सफल यूजर ट्रायल पोखरण फील्ड एंड फायरिंग रेंज में किया जा चुका है. फिलहाल यह प्रोडक्शन में है. जल्द इसकी खरीद के लिए भी करार हो सकता है.
