दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट शूटिंग चैंपियन से ऐसे बनीं IAS Officer

IAS UPSC DM Success Story: राज्य सरकारें समय-समय पर अधिकारियों की पोस्टिंग बदलते रहती है. हाल ही में यूपी में कई जिलों के डीएम बदले गए हैं. उन्हीं फेरबदल में कासगंज की नई डीएम आईएएस मेधा रूपम को बनाया गया है.

दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट शूटिंग चैंपियन से ऐसे बनीं IAS Officer
Success Story: अक्सर देखा गया है कि राज्य सरकारें समय-समय पर ऑफिसर्स के तबादले करती रहती है. बीते दिन यूपी में कई जिले के डीएम बदल गए हैं. इनमें ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की एडिशनल चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर रहीं आईएएस मेधा रूपम को कासगंज का डीएम बनाया गया है. वहीं उनके पति आईएएस मनीष बंसल को सहारनपुर के डीएम का कमान सौंपा गया है. आईएएस मेधा रूपम यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2014 में 10वीं रैंक हासिल की थी. अब मेधा रूपम (IAS Medha Roopam) कासगंज की कमान संभालेंगी. यूपीएससी में हासिल की 10वीं रैंक वर्ष 2014 की यूपीएससी की परीक्षा में 10वीं रैंक हासिल करने वाली आईएएस मेधा रूपम (Medha Roopam) का जन्म यूपी के आगरा में हुआ था. मेधा रूपम ने कक्षा 8वीं तक की पढ़ाई नेवल पब्लिक स्कूल, एर्नाकुलम, केरल में पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने तिरुवनंतपुरम के सेंट थॉमस स्कूल से अपनी 12वीं कक्षा पूरी की और फिर ग्रेजुएट की पढ़ाई के लिए अपने परिवार के साथ दिल्ली चली गईं. दिल्ली विश्वविद्यालय से की पढ़ाई IAS मेधा (Medha Roopam) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने मनोविज्ञान को अपने वैकल्पिक विषय के रूप में चुना क्योंकि उन्हें यह विषय पसंद था. मेधा के पिता ज्ञानेश गुप्ता केरल कैडर के आईएएस अफसर हैं. जो वर्तमान में भारत के निर्वाचन आयुक्त है. उन्होंने IAS ऑफिसर मनीष बंसल से शादी की हैं. वह अभी फिलहाल सहारनपुर के डीएम बनाए गए हैं. शूटिंग में जीत चुकी हैं गोल्ड मेडल मेधा (Medha Roopam) जब कक्षा 12वीं में थी तब उनका लगाव शूटिंग से हुआ. इसके बाद उन्होंने 10 मीटर की एयर रायफल पीपी साइट में ट्रेनिंग ली और केरल स्टेट शूटिंग चैपिंयनशिप में हिस्सा लिया. वह इस चैपिंयनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. मेधा यूनिवर्सिटी लेवल पर भी शूटिंग चैपिंयनशिप में भाग लेती रही हैं. वर्ष 2009 में वह नेशनल चैपिंयनशिप में हिस्सा लीं. लेकिन बाद में वह यूपीएससी की तैयारी को लेकर शूटिंग से दूरियां बना लीं. इसके बाद वह वर्ष 2014 की यूपीएससी की परीक्षा में टॉप की और उनका चयन IAS के पद के लिए हुआ. उनकी पहली पोस्टिंग यूपी के मेरठ में बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की पद पर हुई. ये भी पढ़ें… CRPF, BSF, CISF असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा की डेटशीट जारी, 506 पदों पर होगी बहाली, यहां देखें पूरा टाइम टेबल सरकारी कॉलेज से पूरी की पढ़ाई, UPSC में 115वीं रैंक पाकर बनें IPS Officer, अब हुए सस्पेंड, जानें क्या है पूरा माजरा Tags: IAS Officer, Success Story, UPSC, Womens Success StoryFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 13:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed