जमुई में गर्भवती महिला ने 3 बच्चियों को दिया जन्म घर में एक साथ गूंजी 3 किलकारी
जमुई में गर्भवती महिला ने 3 बच्चियों को दिया जन्म घर में एक साथ गूंजी 3 किलकारी
Bihar News: स्थानीय नर्स और ममता दीदी की सहयोग से महिला ने दो घंटे के बाद एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया. घर में एक साथ तीन किलकारी गूंजने से उनके माता-पिता और परिवार के लोग काफी खुश हैं. ममता दीदी कविता देवी ने बताया कि इस तरह का यह पहला मामला है, जिसमें प्रसव के बाद जच्चा और तीनों बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं
जमुई. बिहार के जमुई (Jamui) में गर्भवती महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म (Daughter Birth) दिया है. महिला का यह दूसरा प्रसव है, उसे पहले से 14 महीने का एक बच्ची है. प्रसव के बाद तीनों बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं. जन्म के बाद तीनों बच्चियों का वजन लगभग दो से ढाई किलो के बीच है. इस अजूबा घटना को देख कर महिला के परिजन और ग्रामीण हैरान हैं. मिली जानकारी के मुताबिक चकाई प्रखंड के माधोपुर पंचायत के कंसारायडीह गांव के निवासी भीठल दास की पत्नी मीना देवी को रविवार को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगा.
दर्द से कराहती पत्नी को देख कर भीठल दास स्थानीय नर्स एवं ममता दीदी को अपने घर बुलाकर लाया. स्थानीय नर्स और ममता दीदी की सहयोग से महिला ने दो घंटे के बाद एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया. घर में एक साथ तीन किलकारी गूंजने से उनके माता-पिता और परिवार के लोग काफी खुश हैं. वहीं, डिलिवरी के बाद मां और बच्चियों के स्वस्थ होने से नर्स और ममता दीदी भी काफी खुश हैं. ममता दीदी कविता देवी ने बताया कि इस तरह का यह पहला मामला है, जिसमें प्रसव के बाद जच्चा और तीनों बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
वगीं, मीना देवी के परिजनों ने बताया कि उसकी पहले से एक बेटी है. महिला का यह दूसरा प्रसव है. परिजन और ग्रामीण पहली बार एक साथ तीन बच्चियों के जन्म से काफी खुश और उत्साहित हैं. ग्रामीण नर्स विजया देवी ने कहा कि एक साथ पैदा हुई तीनों बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ है. हम बहुत खुश हैं कि हमें ऐसे मरीज का प्रसव कराने का मौका मिला. प्रसव के बाद रविवार को महिला और तीनों नवजात बच्चियों का चकाई के रेफरल अस्पताल में जांच करवाया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Female delivery, Jamui newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 20:01 IST