Uttarakhand: क्‍या आप नैनीताल घूमने आ रहे हैं इन बातों का रखें ध्यान

मौसम विभाग द्वारा चेतावनी दी गई है कि कई संवेदनशील जगहों पर भूस्खलन की संभावना बनी हुई है. नैनीताल जिले में जागरूकता के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा डायल 112 द्वारा अनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है.

Uttarakhand: क्‍या आप नैनीताल घूमने आ रहे हैं इन बातों का रखें ध्यान
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. अगर आप भी नैनीताल जिले में घूमने आ रहे हैं, तो आपको इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बरसात के दिनों में नैनीताल समेत सभी पहाड़ी जिलों में लगातार बारिश हो रही है. वहीं पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं, जिससे सड़कें बंद हो रही हैं और जाम की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं भूस्खलन से पहाड़ की कई सड़कों पर मलबा भी आया है. मौसम विभाग द्वारा चेतावनी दी गई है कि कई संवेदनशील जगहों पर भूस्खलन की संभावना बनी हुई है. नैनीताल जिले में जागरूकता के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा डायल 112 द्वारा अनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है. नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जब मौसम खराब होने की आशंका जताई जाती है, तो उससे पहले नैनीताल पुलिस सावधानी बरतने के लिए 112 और पुलिस प्रशासन के अन्य वाहनों से जागरूकता के लिए अनाउंसमेंट कराती है. सोशल मीडिया पर जितने भी पुलिस के ग्रुप हैं, उनमें पुलिस द्वारा नैनीताल आने वाले पर्यटकों को मौसम की जानकारी के बारे में जागरूक किया जाता है. नैनीताल के उपजिलाधिकारी राहुल साह ने इस बारे में कहा कि अगर आप घर से पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने के लिए निकल रहे हैं, तो आप जरूर मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी देखकर ही घर से निकलें. जिन जगहों पर सड़कें खराब हैं, उन जगहों पर आवाजाही न करें. बता दें कि नैनीताल जिला प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति के लिए हर तहसील में आपदा कंट्रोल रूम बनाए हैं. जिले में किसी भी जगह भूस्खलन या फिर आपदा से जुड़ी स्थिति होने पर आप टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल कर सकते हैं. प्रशासन की टीम बताए गए स्थान पर फौरन मदद भेजेगी. जिले में कई संवेदनशील जगहों पर जेसीबी व अन्य मशीनें तैनात की गई हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital news, Uttarakhand Weather AlertFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 18:00 IST