EXCLUSIVE: भारत के दखल से खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध क्या शांति दूत बनकर मॉस्को पहुंचे NSA अजीत डोभाल
EXCLUSIVE: भारत के दखल से खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध क्या शांति दूत बनकर मॉस्को पहुंचे NSA अजीत डोभाल
Russia-Ukraine War: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मॉस्को के दौरे पर हैं. शीर्ष सूत्रों ने News18 को बताया कि, वे यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करके संबंधों में सुधार को लेकर पहल करेंगे. फ्रांस और जर्मनी साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका जैसी यूरोपीय शक्तियां मास्को को युद्धविराम के लिए राजी करने के लिए नई दिल्ली पर भरोसा कर रही हैं.
हाइलाइट्सराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मंगलवार को अघोषित यात्रा पर रूस पहुंचेमॉस्को को युद्धविराम पर राजी करने के लिए US-ब्रिटेन को नई दिल्ली पर भरोसाआतंकवाद, रक्षा समेत कई क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं NSA डोभाल
नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मॉस्को के दौरे पर हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि वे यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करके संबंधों में सुधार करने की पहल करेंगे. इस घटनाक्रम से जुड़े शीर्ष सूत्रों ने up24x7news.com को इस बात की जानकारी दी. अजीत डोभाल मंगलवार को अघोषित यात्रा पर रूस पहुंचे. सूत्रों ने कहा कि वे मुख्य रूप से अपने समकक्ष निकोलाई पेत्रुशेव से मिल सकते हैं.
फिलहाल उनका सिर्फ पत्रुशेव से मिलने का कार्यक्रम निर्धारित है. हालांकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन या अन्य नेताओं के साथ भी वे बैठक कर सकते हैं लेकिन यह अभी तय नहीं है. फ्रांस और जर्मनी समेत अमेरिका और यूरोपीय शक्तियां मॉस्को को युद्धविराम के लिए राजी करने के लिए नई दिल्ली पर भरोसा कर रही हैं, सूत्रों ने कहा, यह दर्शाता है कि पश्चिमी देशों के आश्वासन के बाद भारत को एक सूत्रधार की भूमिका में आगे बढ़ने का हौसला मिला है.
युद्ध के कारण देश-विदेश के हितों से जुड़े मुद्दों पर होगी बात
वहीं दूसरी ओर पश्चिमी नेता यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की को युद्धविराम के लिए सहमत होने और रूस के साथ समझौता करने के लिए बातचीत शुरू करने का दबाव बना रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि भारत इसे एक अवसर के रूप में देखता है क्योंकि अगर वे युद्धविराम करने में कामयाब हो जाते हैं, तो यूरोप में उसका सम्मान काफी बढ़ जाएगा. इस यात्रा का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू भारत को रक्षा आपूर्ति कराना है.
दरअसल भारत रूस पर वैश्विक प्रतिबंधों और भारत को आपूर्ति पर इसके प्रभाव को लेकर चिंतित है. सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान एनएसए अजीत डोभाल भारत को ईंधन की आपूर्ति और किसी भी संभावित बातचीत पर भी विचार करेगा. अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान अजीत डोभाल अफगानिस्तान, आतंकवाद, रक्षा और यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर खाद्य व ऊर्जा सुरक्षा समेत कई क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.
इस साल फरवरी में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद भारत में यूक्रेनी दूत ने पीएम नरेंद्र मोदी से पुतिन को रोकने में मदद करने और यूक्रेन पर रूस युद्ध के कृत्य की निंदा करने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था. वहीं भारत भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दोनों देशों से युद्ध रोकने की अपील की है. भारत ने यूएन में कहा था कि खून बहाकर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: NSA Ajit Doval, Russia ukraine warFIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 05:00 IST