दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ आईओए की अपील पर सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय
दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ आईओए की अपील पर सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के संचालन के लिए प्रशासकों की तीन सदस्यीय समिति (सीओए) के गठन के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली देश की सर्वोच्च खेल संस्था की अपील पर उच्चतम न्यायालय गुरुवार को दिन में ही सुनवाई के लिए सहमत हो गया.
हाइलाइट्सआईओए की अपील पर सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायलय.IOA ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के विरूद्ध सुप्रीम कोर्ट की तरफ रुख किया है.
नयी दिल्ली. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के संचालन के लिए प्रशासकों की तीन सदस्यीय समिति (सीओए) के गठन के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली देश की सर्वोच्च खेल संस्था की अपील पर उच्चतम न्यायालय गुरुवार को दिन में ही सुनवाई के लिए सहमत हो गया.
प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की इस दलील पर गौर किया कि सीओए की नियुक्ति से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) भारतीय संघ को निलंबित कर सकती है जैसा कि हाल में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के मामले में हुआ था.
पीठ सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई खत्म करने के बाद दिन में आईओए की अपील पर सुनवाई के लिए तैयार हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indian Olympic Association, Supreme court of indiaFIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 17:44 IST