गुजरात चुनाव के दूसरे चरण को लेकर के बीजेपी ने झोंकी अपनी पूरी ताकत
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण को लेकर के बीजेपी ने झोंकी अपनी पूरी ताकत
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात चुनाव (Gujarat Elections) के दूसरे चरण को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी ने अपने नेताओं को हर विधानसभा में प्रवास करने को भी कहा है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य नेता गुजरात में चुनावी कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं.
हाइलाइट्सगुजरात चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा की खास रणनीति भाजपा ने दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में दी जिम्मेदारी हर विधानसभा क्षेत्र में 3 दिन रहेंगे भाजपा नेता, करेंगे प्रचार
नई दिल्ली. गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर के बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है. इसके तहत बीजेपी कल गुजरात के 93 विधानसभा क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत झोंकने जा रही है और अपने बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारेगी. न्यूज़ 18 को मिले एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल गुजरात में 4 चुनाव प्रचार के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. नड्डा का सहेरा, सिद्धपुर , निकोल और चारसमा में कार्यक्रम है.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी कल 4 चुनावी कार्यक्रम है. इसके साथ ही साथ हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का 3 कार्यक्रम में, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के 3 कार्यक्रम , केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के 3 कार्यक्रम, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के 3 कार्यक्रम , मनोज तिवारी के 3 कार्यक्रम, विनोद तावड़े के 4 कार्यक्रम ,केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के 2 कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया के चार कार्यक्रम , मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के चार कार्यक्रम के साथ-साथ बीजेपी सांसद रवि किशन, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला आदि को भी बीजेपी चुनाव प्रचार में उतार रही है.
एक विधानसभा में 3 दिन गुजारेंगे बड़े नेता
नेताओं के चुनावी रैली और रोड शो के साथ-साथ बीजेपी अपने कई नेताओं को कल से 3 दिन के प्रवास का कार्यक्रम बना रही है जिसके अंतर्गत वे एक विधानसभा में 3 दिन गुजारेंगे. प्रवास कार्यक्रम में बीजेपी सांसद पूनम महाजन को सीएम भूपेंद्र पटेल के विधानसभा घटलोडिया की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही साथ यूपी सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य को गोधरा की जिम्मेदारी दी गई है.
कई नेताओं को दी गई अहम जिम्मेदारी
पार्टी ने विनोद सोनकर को वडोदरा, सुनीता दुग्गल, रमापति राम त्रिपाठी, प्रकाश जावड़ेकर, संदीप सिंह, महेंद्र सिंह , कविता पाटीदार, राम शंकर कठेरिया, सुरेंद्र नागर, जे पी एस राठौड़, सतपाल महाराज , किरोड़ी लाल मीणा, आशा लखड़ा, विवेक ठाकुर, इंदु बाला गोस्वामी, गुरु प्रकाश, राव साहेब दानवे, आर के सिंह, जितेंद्र सिंह, अपराजिता सारंगी, मनोज तिवारी, पी मुरलीधर राव, विष्णु दत्त शर्मा, राजीव चंद्रशेखर, एल मुरुगन, दीया कुमारी, गुलाब चंद कटारिया , सोम प्रकाश , विशेश्वर टुडू आदि को भी 3 दिन के प्रवास की जिम्मेदारी दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, BJP, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 16:31 IST