गंगा जमुनी तहजीब का बड़ा जलसा ‘जश्न-ए-रेख़्ता’ की तारीखों का ऐलान हो गया है. रेख़्ता फाउंडेशन का सबसे पॉपुलर आयोजन 2 से 4 दिसंबर के दरमियान नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है.
हिंदी-उर्दू के गीत-संगीत, मुशायरे और किस्सागोई का जश्न मनाने के लिए रेख़्ता फाउंडेशन की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है. तीन दिन के इस आयोजन में चार मंच पर तक़रीबन 60 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इन कार्यक्रमों में देश-दुनिया के 150 से अधिक दिग्गज कलाकार शिरकत करेंगे.
हिंदुस्तानी तहज़ीब के इस जश्न का आगाज़ 2 दिसम्बर की शाम को जावेद अख़्तर करेंगे. इसके बाद सुरों के सरताज हरिहरन गज़ल सराई से समा बांधेंगे. कार्यक्रम का समापन 4 दिसम्बर की शाम को मशहूर गायिका ऋचा शर्मा के सूफ़ी संगीत के साथ होगा.
जश्न-ए-रेख़्ता में नसीरूद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, जावेद अख़्तर, शबाना आज़मी, हरिहरन, मुज़्ज़फ़र अली, ऋचा शर्मा, कुमार विश्वास, शैलेश लोढ़ा, दीया मिर्ज़ा, शेखर रवजियानी, शिल्पा राव, प्रतिभा सिंह बघेल जैसी मशहूर हस्तियों के अलावा कई सम्मानित लेखक, कवि, कलाकार, साहित्यिक विद्वान आ रहे हैं. इनमें फहमी बंदायूनी, शीन काफ़ निज़ाम, शकील आज़मी, उदयन बाजपेयी, फरहत एहसास, राहगीर जैसे नाम शामिल हैं.
जश्न-ए-रेख़्ता में ‘ऐवान-ए-ज़ायक़ा’ के नाम से आप देश के अलग-अलग कोनों का लजीज व्यंजनों का जयका चखने को मिलेगा. यहां किताबों होंगी और कला के कई सारे रंग देखने को मिलेंगे.
रेख़्ता फाउंडेशन के तत्वाधान में ये जश्न-ए-रेख़्ता वार्षिक रूप से दिल्ली में आयोजित होता है. रेख़्ता फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संगठन है, जिसके तहत उर्दू अदब और सुख़न को समर्पित विश्व के सबसे बड़े कोष और वेबसाईट रेख्ता डॉट ऑर्ग का निर्माण किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Hindi Literature, LiteratureFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 16:19 IST