30 करोड़ी इस फिल्म ने पहले सिनेमाघरों में मचाया धमाल अब OTT से भी हुई मालामाल
30 करोड़ी इस फिल्म ने पहले सिनेमाघरों में मचाया धमाल अब OTT से भी हुई मालामाल
Aavesham Releases On OTT: फहद फासिल की हालिया रिलीज फिल्म आवेशम अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक दे चुकी है. फिल्म 9 मई यानी आज से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने लगी है. हालांकि, फहद फासिल ने इसे ओटीटी की बजाए सिनेमाघरों में देखने पर जोर दिया है.
नई दिल्लीः फहद फासिल पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं और अपने अभिनय को लेकर भी छाए हुए हैं. सिनेमाघरों में भीड़ खींचने वाली फिल्म बनने के बाद फहद फासिल अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार हैं. क्योंकि उनकी हालिया रिलीज फिल्म ने ओटीटी क्षेत्र में एंट्री ले ली है और इसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अभिनेता की एक्शन-कॉमेडी फिल्म आवेशन फिलहाल अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आवेशम को दर्शकों और समीक्षकों से काफी सराहना मिली.
अमेजन प्राइम पर आ गी आवेशम
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन करते हुए स्क्रीन पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. थ्रिएटिकल रिलीज के एक महीने से भी कम समय में मलयालम फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीम हो रही है, जैसा कि सोशल मीडिया पर स्ट्रीमिंग दिग्गज ने घोषणा की थी. प्राइम वीडियो पर फिल्म की एंट्री होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल पेज पर ऐलान कर पोस्ट में लिखा, ‘कॉलेज, गैंगस्टर, हाथापाई और बहुत कुछ अप्रत्याशित! #आवेशमऑनप्राइम, अभी देखें.’ आज यानी 9 मई से आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. फिल्म का मलयालम वर्जन इंग्लिश सबटाइटल के साथ ओटीटी पर स्ट्रीमिंग कर रहा है और इसके डब वर्जन के बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं है. फ्रंट रो के एक ट्वीट के अनुसार, आवेशम के डिजिटल अधिकार 35 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं, इस प्रकार तरह इस फिल्म ने दुलकर सलमान की किंग ऑफ कोठा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया गया है, जो 32 करोड़ रुपये में बेचा गयी गई थी.
कुछ ऐसी है आवेशम की कहानी
जीतू माधवन द्वारा निर्देशित आवेशम में फहद फासिल रंगा की मुख्य भूमिका में हैं, जो बेंगलुरु का एक स्थानीय गैंगस्टर है, जिसकी जड़ें केरल और कर्नाटक में हैं. अभिनेता आशीष विद्यार्थी, मंसूर अली खान और साजिन गोपू स्टारर य फिल्म तीन किशोरों के इर्द-गिर्द घूमती है जो पढ़ाई के लिए बेंगलुरु जाते हैं लेकिन एक झगड़े में फंस जाते हैं. तभी वे रंगा से मदद मांगते हैं. फिल्म को 30 करोड़ की लागत से बनाया गया था जबकि इसने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. सैकनिल्क रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करते हुए, आवेशम 100 करोड़ क्लब में प्रवेश करने के करीब है. आवेशम की सफलता का आनंद लेते हुए, फहद फासिल अगली बार अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा: द रूल में दिखाई देंगे.
आवेशम में फहद फासिल के लुक पसंद कर रहे दर्शक
फिल्म में पूरी सफेद पोशाक, सोने की चेन और मोटी हैंडलबार मूंछों में फहद के किरदार को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए फहद ने बताया कि उन्होंने रंगा का किरदार निभाने का फैसला क्यों किया. अभिनेता ने मनोरमा से कहा, ‘मैंने पहले ऐसे पात्रों की खोज नहीं की है, इसलिए जब यह कहानी मेरे पास आई, तो मैंने हां कह दिया था. इस फिल्म में मेरा किरदार पहले के किरदारों से अलग है. इसके अलावा, मैं कन्नड़ और मलयालम को मिक्स कर बोलता हूं.’ अभिनेता ने इस बात पर भी जोर दिया कि फिल्म को सिनेमाघरों में देखा जाना चाहिए न कि ओटीटी पर.
Tags: South cinema, South cinema News, Web SeriesFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 13:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed