बुजुर्ग से पहलगाम में दरिंदगी जज बोले- संतों और ऋषियों की भूमि जमानत खारिज
Pahalgam Rape Case: जम्मू-कश्मीर स्थित पहलगाम के होटल में 11 अप्रैल को एक स्थानीय युवक ने महाराष्ट्र की 70 साल की बुजुर्ग महिला टूरिस्ट के साथ रेप किया था. इस मामले में आरोपी की तरफ से अब जमानत के लिए याचिका लगाई गई. जज ने सुप्रीम कोर्ट की ‘जमानत नियम है और जेल अपवाद.’ के आधार पर जमानत देने से इनकार कर दिया.
