एक साल से रांची में मचा रहे थे तांडव मध्य प्रदेश के इस गैंग से निकला कनेक्शन
Ranchi Crime News: बीते एक साल से रांची में तांडव मचाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ लिया गया है. इनकी करतूतों का पर्दाफाश करते हुए रांची पुलिस ने बताया है कि इनमें तीन का कनेक्शन मध्य प्रदेश के गुना के पारदी गिरोह से है. ये गिरोह बेहद ही शातिराना तरीके से वारदातों को अंजाम देता था. जानिये आखिर झारखंड पुलिस ने इस गिरोह के गुर्गों को कैसे पकड़ा.
