बसंत पंचमी से गूंजा नवसृजन का उत्सव! मां सरस्वती पूजन संग ब्रज में 45 दिन तक चलेगा रंग और भक्ति का महासंगम
बसंत पंचमी से गूंजा नवसृजन का उत्सव! मां सरस्वती पूजन संग ब्रज में 45 दिन तक चलेगा रंग और भक्ति का महासंगम
Jodhpur News Hindi : बसंत पंचमी भारतीय संस्कृति में ऋतु परिवर्तन, नवसृजन और आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक पर्व है. साध्वी प्रीति प्रियंवदा के अनुसार यह दिन शीत ऋतु के समापन और बसंत के आगमन का संदेश देता है. इसी दिन मां सरस्वती की पूजा से ज्ञान, कला और सृजन का आह्वान किया जाता है. बसंत पंचमी से ब्रज क्षेत्र में 45 दिनों तक चलने वाले होली उत्सव की भी शुरुआत होती है, जहां रंग, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिलता है.