कूड़ा नहीं कुदरत की सौगात! बाड़मेर की सरस्वती ने कबाड़ से गमले बनाकर बदली सोच और शहर की तस्वीर
कूड़ा नहीं कुदरत की सौगात! बाड़मेर की सरस्वती ने कबाड़ से गमले बनाकर बदली सोच और शहर की तस्वीर
Barmer News Hindi : अक्सर लोग घर के कचरे को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन बाड़मेर की एक गृहिणी ने इसी कबाड़ को पहचान और सम्मान दिलाया है. रॉय कॉलोनी की निवासी सरस्वती सोनी ‘वेस्ट से बेस्ट’ की सोच के साथ घरेलू कचरे से आकर्षक गमले और उपयोगी वस्तुएं बना रही हैं. बीते तीन वर्षों से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय सरस्वती की यह पहल न केवल गंदगी कम कर रही है, बल्कि लोगों को प्रकृति से जुड़ने की नई प्रेरणा भी दे रही है.