नॉनवेज जैसा स्वाद 100% वेज तड़का! सोयाबिन कबाब रेसिपी जो पहली बाइट में दिल जीत ले
नॉनवेज जैसा स्वाद 100% वेज तड़का! सोयाबिन कबाब रेसिपी जो पहली बाइट में दिल जीत ले
Soyabean Kabab Recipe : कबाब का नाम आते ही अक्सर नॉनवेज का ख्याल आता है, लेकिन अब शाकाहारी लोग भी उसी लाजवाब स्वाद का मज़ा ले सकते हैं. सोयाबिन कबाब स्वाद और सेहत का ऐसा शानदार मेल है, जो बाहर से कुरकुरा और अंदर से सॉफ्ट होता है. प्रोटीन से भरपूर यह डिश न सिर्फ हेल्दी है बल्कि मसालों के सही संतुलन की वजह से नॉनवेज कबाब जैसा अहसास भी देती है. अगर आप आसान, टेस्टी और खास स्टार्टर ढूंढ रहे हैं, तो यह रेसिपी जरूर ट्राय करें.