अल्मोड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनुवानौला की सड़क खस्ताहाल गर्भवती महिलाएं उठा रही हैं जान का जोखिम!

अल्मोड़ा का पनुवानौला में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहर से तकरीबन 26 किलोमीटर की दूरी पर है. इस केंद्र में मरीजों को प्राथमिक उपचार मिलता है, लेकिन जब गर्भवती महिलाओं की बात हो, तो उन्हें मजबूरन इसी खस्ताहाल सड़क के रास्ते लाया जाता है.

अल्मोड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनुवानौला की सड़क खस्ताहाल गर्भवती महिलाएं उठा रही हैं जान का जोखिम!
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. पहाड़ों के टेढ़े-मेढ़े और ऊंचाई वाले रास्तों पर आम लोग तो आसानी से सफर तय कर लेते हैं, लेकिन जब बात हो गर्भवती महिलाओं की तो उन्हें कितनी कठिनाइयों से पहाड़ का रास्ता तय करके जाना होता है. यह सिर्फ वही जान सकती है. अल्मोड़ा का पनुवानौला में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहर से तकरीबन 26 किलोमीटर की दूरी पर है. इस केंद्र में मरीजों को प्राथमिक उपचार मिलता है, लेकिन जब गर्भवती महिलाओं की बात हो, तो उन्हें मजबूरन इसी खस्ताहाल सड़क के रास्ते लाया जाता है. सड़क खराब होने के बावजूद भी गर्भवती महिलाओं को जोखिम उठाकर यहां जाना पड़ता है. यह सड़क आरसीसी से बनी हुई है और कई जगह पर क्षतिग्रस्त होने से केंद्र तक महिलाओं का पहुंचना बड़ा मुश्किल हो रहा है. पनुवानौला के व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह मेहता ने इस बारे में कहा कि इस सड़क का हाल इतना बुरा है कि गर्भवती महिलाओं को आधे रास्ते में उतार कर बड़ी मुश्किल से केंद्र पर ले जाया जाता है. इसके अलावा अस्पताल में न ही कोई जांच हो पाती है और न ही कोई सुविधा ठीक ढंग से मरीजों को मिल पाती है. अल्मोड़ा के सीएमओ डॉ आरसी पंत ने News 18 Local से कहा कि वह हमारी खबर से पूरी तरह सहमत हैं. उन्होंने बताया कि जब वह इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के लिए गए थे, तब उन्हें अपने वाहन को सड़क से 200 मीटर नीचे ही खड़ा करना पड़ा था. सड़क का हाल काफी बुरा है. जिलाधिकारी वंदना सिंह से इस सड़क के बारे में वार्ता की जाएगी और जिला योजना के माध्यम से सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. दूरदराज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाओं को लेकर भी काम किया जा रहा है. जल्द सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएंगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora Medical College, Almora NewsFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 18:19 IST