बीपीएससी पीटी की डेट बदली अब 21 को नहीं बल्कि 30 सितंबर को होगी परीक्षा
बीपीएससी पीटी की डेट बदली अब 21 को नहीं बल्कि 30 सितंबर को होगी परीक्षा
BPSC vs UPSC: इस परीक्षा का अयोजन पहले 21 सितंबर को होना था. अभ्यर्थी इस तारीख का लगातार विरोध कर रहे थे. बिहार से लेकर दिल्ली तक अभ्यर्थियों ने हंगामा मचा रखा था. यहां तक कि सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली पहुंचते ही बड़ी संख्या में आए अभ्यर्थियों ने सीएम नीतीश कुमार के काफिले को रोक दिया था और मांग की थी कि यूपीएससी की परीक्षा को देखते हुए बीपीएससी परीक्षा की तिथि में बदलाव करें.
हाइलाइट्सयूपीएससी मेंस परीक्षा 16, 17, 18, 24 और 25 सितंबर को होगी. बीपीएससी पीटी की डेट 21 सितंबर थी. दोनों परीक्षाओं की डेट क्लैश करने की वजह से अभ्यर्थी बीपीएससी की डेट चेंज करने की मांग कर रहे थे. अब 30 सितंबर को एक ही पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक बीपीएससी पीटी की परीक्षा आयोजित होगी. आयोग के मुताबिक, पीटी परीक्षा में एक घंटे पहले यानी 11 बजे तक परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा.
पटना. आखिरकार बीपीएससी की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में आयोग ने बदलाव कर दिया. अब 21 सितंबर की जगह 30 सितंबर को प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी. आयोग ने नई तिथि का पत्र जारी करते हुए जानकारी दी है कि परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा में एक घंटे पहले यानी 11 बजे तक परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा.
बता दें कि इस परीक्षा का अयोजन पहले 21 सितंबर को होना था. अभ्यर्थी इस तारीख का लगातार विरोध कर रहे थे. बिहार से लेकर दिल्ली तक अभ्यर्थियों ने हंगामा मचा रखा था. यहां तक कि सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली पहुंचते ही बड़ी संख्या में आए अभ्यर्थियों ने सीएम नीतीश कुमार के काफिले को रोक दिया था और मांग की थी कि यूपीएससी की परीक्षा को देखते हुए बीपीएससी परीक्षा की तिथि में बदलाव करें. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार पटना पहुंचते ही आज आयोग के अध्यक्ष को तलब करते हुए उन्हें आदेश दिया और उसके बाद परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया.
बता दें कि यूपीएससी मेंस परीक्षा 16 सितंबर से आयोजित होगी यानी मेंस परीक्षा 16, 17, 18, 24 और 25 सितंबर को होगी. ऐसे में मेंस में बैठनेवाले अभ्यर्थी बीपीएससी पीटी देने से वंचित हो जाते. जिसको लेकर लगातार विरोध किया जा रहा था. आयोग के इस फैसले से अब अभ्यर्थी काफी खुश हैं और आयोग के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार का आभार जता रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, BPSC exam, Upsc examFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 17:40 IST