यूपी के इस शहर में अचानक बढ़ने लगे मरीज डॉक्टरों ने बताया कैसे करें बचाव
यूपी के इस शहर में अचानक बढ़ने लगे मरीज डॉक्टरों ने बताया कैसे करें बचाव
Moradabad News: आग उगलने वाले इस मौसम को देखते हुए डॉक्टरों की सलाह है कि घर का बना खाना ही खाएं, बाहर के बने खाने से परहेज करें. नहीं तो, आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं या फिर इस शिद्दत भरी गर्मी के मौसम में सफर पर जाना है तो बार- बार पानी पीते रहें.
मुरादाबाद/ पीयूष शर्मा: मौसम बदलने के साथ ही मुरादाबाद में उल्टी दस्त और बुखार के मरीजों में इजाफा हो रहा है. जिला अस्पताल की ओपीडी में बूढ़े हो या बच्चे,नौजवान या फिर महिलाएं सभी की लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. जिला अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन 50 से अधिक मरीज डायरिया और बुखार के पहुंच रहे हैं. जबकि लगभग 50 के करीब प्रतिदिन बच्चे भी अपना इलाज कराने आ रहे हैं.
आग उगलने वाले इस मौसम को देखते हुए डॉक्टरों की सलाह है कि घर का बना खाना ही खाएं, बाहर के बने खाने से परहेज करें. नहीं तो, आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं या फिर इस शिद्दत भरी गर्मी के मौसम में सफर पर जाना है तो बार- बार पानी पिएं. सिर पर सूती कपड़ा या गमछा लपेट कर रखें. कोशिश करें कि धूप के थपेड़ों से बचे. अगर इसमें जरा भी लापरवाही की तो फूड प्वाइजनिंग, डायरिया, या वायरल इन्फेक्शन के के लपेटे में आ सकते हैं.
बढ़ गई मरीजों की तादात
मुरादाबाद जिला अस्पताल की सीएमएस संगीता गुप्ता बताती हैं कि जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों की तादाद बढ़ गई है. प्रतिदिन 50 के आसपास मरीज डायरिया और बुखार के जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. इनके एक बड़ी तादाद बच्चों की भी है. प्रतिदिन 40 से अधिक बच्चे भी जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. हालांकि, उनका कहना है कि अधिकतर को अस्पताल में भर्ती नहीं करना पड़ रहा. वहीं, जिन्हें भर्ती करना पड़ रहा है. उनके लिए अस्पताल की तरफ से दवाइयां और अन्य खाने पीने की सामग्री दी जा रही है. उन्होंने इस मौसम में बाहर के खाने और मिर्च मसालों से परहेज करने की सलाह दी है. उनके मुताबिक, लिक्विड का इस्तेमाल ज्यादा करें. बार बार ORS का घोल पीते रहें.
Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 12:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed