डालियों में छिपाया था पीला खजाना पीछे पड़े BSF जवान तो खुली सुनहरी साजिश
India-Bangladesh Border News : भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों की चालाकी को नाकाम करते हुए बीएसएफ ने एक और बड़ी सफलता प्राप्त की है. किशनगंज सीमा पर बीएसएफ ने 2.43 करोड़ रुपए का सोना जब्त कर दो तस्करों को पकड़ा है जिसके लिंक महाराष्ट्र तक जुड़े नेटवर्क से होने का खुलासा हुआ है.पूरी खबर पढ़ें.