राजनाथ अर्जुन मुंडा और येदियुरप्पा बने गुजरात के पर्यवेक्षक विधायक दल के नेता चुने जाएंगे भूपेंद्र पटेल
राजनाथ अर्जुन मुंडा और येदियुरप्पा बने गुजरात के पर्यवेक्षक विधायक दल के नेता चुने जाएंगे भूपेंद्र पटेल
गुजरात चुनाव ( Gujarat Elections) में प्रचंड जीत के बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अर्जुन मुंडा और बीएस येदियुरप्पा को गुजरात का पर्यवेक्षक बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी ने बताया है कि तीनों नेता शनिवार को गुजरात पहुंचेंगे, जहां भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना जाना है.
हाइलाइट्सराजनाथ सिंह, अर्जुन मुंडा, येदियुरप्पा को गुजरात का पर्यवेक्षक बनाया भूपेंद्र पटेल को शनिवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा
नई दिल्ली. गुजरात में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदयिुरप्पा को गुजरात का पर्यवेक्षक बनाया है. ये तीनों नेता शनिवार को गुजरात पहुंच रहे हैं. शनिवार को ही विधायक दल की बैठक होगी जिसमें भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. वे 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उनके मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया ताकि नई सरकार का गठन हो सके. भाजपा ने गुजरात की 182 विधानसभा सीट में से 156 सीट पर विजय हासिल करके प्रचंड जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भाजपा गुजरात के अध्यक्ष सीआर पाटिल और पार्टी के मुख्य सचेतक पंकज देसाई के साथ जाकर राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा. पार्टी ने चुनाव से पहले ही भूपेंद्र पटेल को ही अगला मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर दी थी.
गुजरात में कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी गुजरात में बीत 27 साल से सत्ता में है. इस बार आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव में हिस्सा लिया और उसने 5 सीटों पर जीत हासिल की है. गुजरात में कांग्रेस ने अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया और 17 सीटों पर जीत दर्ज की. गुजरात में निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटें जीतीं और एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई. गौरतलब है कि राज्य के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा जनादेश है. इसके साथ ही बीजेपी देश के इतिहास में ऐसा करने वाली दूसरी पार्टी बन गई है जो एक राज्य में लगातार सात बार सत्ता में आई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: BJP, Chief Minister Bhupendra Patel, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 09, 2022, 19:28 IST