तेजस्वी यादव ने पहले लालू की बात को नकारा अब ले लिया राहुल गांधी को निशाने पर

तेजस्वी यादव के बयान के बाद क्या इंडिया अलायंस का अस्तित्व खत्म हो गया? क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली के बाद बिहार में भी लालू यादव जोर का झटका धीरे से देने वाले हैं?

तेजस्वी यादव ने पहले लालू की बात को नकारा अब ले लिया राहुल गांधी को निशाने पर
पटना. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. तेजस्वी ने बुधवार को साफ कर दिया कि इंडिया गठबंधन तो लोकसभा चुनाव तक ही बना था. बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमलोग बिहार में तो पहले से ही साथ हैं… ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या लोकसभा चुनाव से पहले जिस इंडिया गठबंधन की नींव पड़ी थी, क्या वह अब बिखरने लगी है? तेजस्वी यादव ने यह बयान कहीं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तो नहीं दिया है? क्या दिल्ली वाली कहानी इस बार बिहार में राहुल गांधी के साथ दोहराने वाली तो नहीं है? तेजस्वी यादव का यह बयान और उससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तालमेल नहीं होना अस्वाभाविक बात नहीं लग रही है. क्योंकि, जिस इंडिया अलायंस की नींव नीतीश कुमार के रहते पड़ी थी, उसके अस्तित्व पर ही अब तेजस्वी यादव ने प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. हाल ही में कांग्रेस को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी बड़ा बयान दिया था. तेजस्वी ने दिया जोर का झटका लालू यादव ने साफ कहा था कि इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी के हाथों में दे दिया जाए. अभी तक इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस के हाथ में है, लेकिन जब से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की अगुआई करने की इच्छा जताई है, उसके बाद से ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर गठबंधन के अंदर विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं. ममता को लालू के साथ-साथ एसपी, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) का भी समर्थन मिल चुका है. ऐसे में तेजस्वी यादव के इस बयान से एक बार फिर से इंडिया गठबंधन में तकरार बढ़ सकता है. इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर रार आपको बता दें कि हाल ही में झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी के बीच शुरुआती दिनों में तल्खी देखी गई थी, जब राहुल गांधी और हेमंत सोरेन मिलकर सीटों का बंटवारा कर लिए. जबकि, तेजस्वी यादव रांची में उस समय मौजूद थे. हालांकि, बाद में तेजस्वी की अलग से हेमंत सोरेन से मुलाकात हुई थी. राजनीतिक गलियारे में लालू यादव की सोनिया गांधी के साथ-साथ राहुल गांधी के साथ रिश्ते भी काफी अच्छे माने जाते हैं. राहुल गांधी के पटना दौरे पर लालू यादव ने उनको मटन बनाना सिखाया था. तेजस्वी यादव के साथ भी राहुल के रिश्ते अच्छे रहे हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव का इंडिया गठबंधन खत्म होने के बयान से राजनीतिक तापमान आने वाले दिनों में बढ़ सकता है. जानकारों की मानें तो महाराष्ट्र चुनाव के बाद से ही इंडिया गठबंधन का नेतृत्व बदलने को लेकर चर्चा हो रही थी. लेकिन, कांग्रेस पार्टी इसको लेकर तैयार नहीं थी. लालू यादव ने साफ कह दिया था कि ममता को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व दे देना चाहिए. हम लोग भी उनका समर्थन करेंगे. इसके बाद अब बेटे तेजस्वी की बातों ने इस पर मुहर लगा दी. Tags: INDIA Alliance, Lalu Yadav, Rahul gandhi, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 18:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed