बिस्तर पर चढ़ा कोबरा पिता का खेल खत्म! 2 महीने बाद कैसे खुला साजिश का राज

Crime News Today: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में 3 करोड़ के बीमा के लिए बेटों ने ही पिता का कातिल सौदा कर डाला. जिसे दुनिया सांप का काटना समझ रही थी, वह असल में एक सोची-समझी हत्या थी. कलयुगी बेटों ने पहले कोबरा से कटवाया, नाकाम होने पर करैत सांप से गर्दन पर हमला कराया. बीमा कंपनी के शक ने इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश किया. पुलिस ने दोनों बेटों समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बिस्तर पर चढ़ा कोबरा पिता का खेल खत्म! 2 महीने बाद कैसे खुला साजिश का राज