जेपी नड्डा बोले- आने वाले समय में सिर्फ BJP ही रहेगी सहयोगी JDU ने किया पलटवार

Bihar News: जेडीयू संसदीय दल के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा और JDU अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां हैं. दोनों की विचारधारा अलग-अलग है, ऐसे में कुछ मुद्दों पर टकराहट हो सकती है, लेकिन दोनों पार्टियों में गठबंधन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत हुआ है. इसी रास्ते पर हम अच्छे से सरकार चला रहे है.

जेपी नड्डा बोले- आने वाले समय में सिर्फ BJP ही रहेगी सहयोगी JDU ने किया पलटवार
पटना. बिहार यात्रा पर आए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के एक बयान से बिहार की सियासत गर्मा गई है. बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि अपनी विचारधारा की वजह से आने वाले समय में सिर्फ भाजपा ही रहेगी. उन्‍होंने कहा कि भविष्‍य में सभी राजनीतिक पार्टियां समाप्‍त हो जाएंगी और रहेगी तो सिर्फ बीजेपी. इसके पीछे तर्क देते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि हमलोग अपनी विचारधारा पर चलते रहे तो सभी क्षेत्रीय पार्टियों का अस्तित्‍व समाप्‍त हो जाएगा. जेपी नड्डा के बयान पर जेडीयू ने सधे शब्‍दों में लेकिन कड़ी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है. जेपी नड्डा के बयान पर JDU की तरफ़ से जवाब आया है. JDU के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने सधे हुए अंदाज़ में कहा कि हर राजनीतिक पार्टी अपना विस्तार चाहती है. भाजपा भी चाहती है. वह (जेपी नड्डा) अपनी पार्टी को बढ़ाने के लिए समर्थकों का उत्साह बढ़ाने के लिए ऐसा कह रहे हैं तो करें, लेकिन इससे किसी पार्टी का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा यह संभव नही है. कुशवाहा ने आगे कहा कि कुछ पार्टियां अपने गलती और दूसरी वजहों से कमजोर हुई हैं. जहां तक JDU की बात है तो इससे जदयू को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा. उपेंद्र कुशवाहा ने विश्‍वास जताया कि JDU अगले साल तक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लेगी. साथ ही JDU बिहार से बाहर निकल कर देश के दूसरे राज्‍यों में भी पार्टी का विस्तार करेगी. 2025 के विधान सभा चुनाव में भी नीतीश का चेहरा ही क्यों चाहती है भाजपा? जानिये 5 बड़ी वजह  जेडीयू संसदीय दल के अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जेपी नड्डा के बयान पर सधा हुआ जवाब दिया है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी) जेडीयू संसदीय दल के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा और JDU अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां हैं. दोनों की विचारधारा अलग-अलग है, ऐसे में कुछ मुद्दों पर टकराहट हो सकती है, लेकिन दोनों पार्टियों में गठबंधन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत हुआ है. इसी रास्ते पर हम अच्छे से सरकार चला रहे है. साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि भाजपा और JDU के संबंध बहुत बेहतर हैं और आने वाले समय में भी संबंध बेहतर रहेंगे इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bjp president jp nadda, Upendra kushwahaFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 13:18 IST