मिल गया ट्रंप के टैरिफ का तोड़! नुकसान से 10 गुना ज्‍यादा होगी कमाई

What is Tariff Option for India : ट्रंप ने भारत पर भले ही 50 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है, लेकिन सरकार अपनी कोशिशों से जल्‍द इससे भी 10 गुना बड़ा बाजार हासिल कर सकती है. टैरिफ से जो भी नुकसान होगा, उसके मुकाबले कहीं बड़े बाजार में बिना आयात शुल्‍क के कारोबार करने का मौका मिलेगा.

मिल गया ट्रंप के टैरिफ का तोड़! नुकसान से 10 गुना ज्‍यादा होगी कमाई