बॉक्सर स्वीटी बूरा को थाने में बैठाया पुलिस के एक्‍शन से खलबली अब क्‍या होगा

महिला थाने में अपने पति दीपक से मारपीट करने वाली बॉक्‍सर स्‍वीटी बूरा, उसके पिता महेंद्र सिंह और मामा सत्‍यवान को पूरा दिन थाने में ही रहना पड़ा, जब जमानत हुई तब पुलिस ने उन्‍हें जाने दिया. पुलिस का दावा है कि वह इस मामले में 3 से 4 दिन में कोर्ट में चालान पेश कर देगी.

बॉक्सर स्वीटी बूरा को थाने में बैठाया पुलिस के एक्‍शन से खलबली अब क्‍या होगा