भारत में 20000 करोड़ की लागत से बनेंगे 87 आर्म्ड MALE ड्रोन जानें क्या है खास
भारत सरकार ने 87 स्वदेशी आर्म्ड MALE ड्रोन खरीदने को मंजूरी दी है, जो निगरानी के साथ-साथ हमला भी कर सकते हैं. यह फैसला ऑपरेशन सिंदूर के अनुभवों के बाद लिया गया, और इससे भारत की सैन्य ताकत में तेजी से बढ़ोतरी होगी.
