ममता पुलिस कमिश्नर को बचाने का चल रहीं दांव उधर CBI की जद में 51 पुलिसवाले
ममता पुलिस कमिश्नर को बचाने का चल रहीं दांव उधर CBI की जद में 51 पुलिसवाले
RG Kar Medical College Docter Rape & Murder: आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले पर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल पर इस्तीफे को लेकर लगातार दबाव बढ़ रहा है. दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आला पुलिस अधिकारी को बचाने के लिए नया दांव चल रही हैं.
मधुपर्ण दास
नई दिल्ली/कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या का मामला शांत होने के बजाय और बढ़ता जा रहाहै. मामले की जांच CBI को सौंपने के बाद पश्चिम बंगाल की सियासत भी गर्मा गई है. देश को हिलाकर रख देने वाली इस घटना के बाद हर तरफ प्रदर्शन हुए. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद अन्य जगहों पर आंदोलन करने वाले डॉक्टर्स काम पर लौट आए, लेकिन पश्चिम बंगाल के डॉक्टर अभी भी अपनी मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी अनेक मांगों में एक डिमांड कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल का इस्तीफा है. इस गंभीर मामले में पुलिस कमिश्नर पर तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल की ममता सरकार सीनियर पुलिस ऑफिसर विनीत गोयल को बचाने का हर संभव प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद कहा कि दुर्गा पूजा तक उनकी जरूरत है. इसका मतलब यह हुआ कि फिलहाल उनको इस पद से नहीं हटाया जाएगा. दूसरी तरफ, सीबीआई अब तक 51 पुलिसवालों से पूछताछ कर चुकी है.
Tags: CM Mamata Banerjee, Kolkata News, National News, West bengal newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 16:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed