Varanasi Flood: बाढ़ से हाहाकार NDRF के साथ BJP कार्यकर्ताओं ने संभाला मोर्चा बांट रहे राहत सामग्री
Varanasi Flood: बाढ़ से हाहाकार NDRF के साथ BJP कार्यकर्ताओं ने संभाला मोर्चा बांट रहे राहत सामग्री
Varanasi Flood: वाराणसी में बाढ़ की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आह्वान के बाद बीजेपी कार्यकर्ता बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. इस राहत सामग्री में सूखे राशन के अलावा फूड पैकेट और पीने का पानी भी शामिल है.
अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. यूपी के वाराणसी में बाढ़ से हाहाकार के बीच अब बीजेपी कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों को राहत पैकेट बांट रहे हैं. वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आह्वान के बाद बीजेपी कार्यकर्ता अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों के बीच राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. इस राहत सामग्री में सूखे राशन के अलावा फूड पैकेट और पीने का पानी भी है. प्रशासन और एनडीआरएफ (NDRF) की मदद से बीजेपी के सेवाभाव का ये अभियान जारी है. बता दें कि वाराणसी में गंगा खतरे के निशान को पार कर अब 72.01 मीटर तक पहुंच गई हैं.
बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में हमारे पार्टी के कार्यकर्ता सेवाभाव से लोगों की मदद कर रहे हैं. इसके लिए कई सारी टीमों को लगाया गया है. भोजन के पैकेट के साथ सूखा राशन भी लोगों को बांटा जा रहा है. इसके अलावा जिन्हें मेडिकल या दवाओं की जरूरत है, उन तक भी हम मदद पहुंचा रहे हैं. वाराणसी में गंगा के साथ ही वरुणा नदी उफान पर है जिसके कारण बाढ़ ने ज्यादा तबाही मचाई है.
वाराणसी के सभी इलाकों में पहुंचा रहे मदद
वाराणसी के नगवा, सामनेघाट, नक्खी घाट, सरैया, सलारपुर सहित कई मुहल्लों में ये अभियान लगातार जारी है. वाराणसी में बाढ़ के कारण अब तक 25 से अधिक गांव और शहर के दर्जनों मुहल्ले प्रभावित हुए हैं. अब शहर के बीच भी नालों के जरिए बाढ़ का पानी कई इलाकों में देखने को मिल रहा है. इसके अलावा बाढ़ राहत शिविर में भी बड़ी संख्या में लोग शरण लिए हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Flood alert, Pm narendra modi, UP floods, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 17:23 IST