भाजपा ने किया जाति जनगणना का समर्थन अब इस राज्य में पास हुआ प्रस्ताव
भाजपा ने किया जाति जनगणना का समर्थन अब इस राज्य में पास हुआ प्रस्ताव
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर जाति आधारित जनगणना का मुद्दा गरमा सकता है. दक्षिण के बड़े राज्य तमिलनाडु विधानसभा में सर्वसहमति से एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से जल्द से जल्द जाति आधारित जनगणना की अपील की गई. भाजपा ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया.
लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष की ओर से जाति जनगणना को मुद्दा बनाने के बाद ऐसा लगता है कि भाजपा भी इसके लिए तैयार हो गई है. हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर अभी तक इस बारे में कोई सुगबुगाहट नहीं है, लेकिन दक्षिण के बड़े राज्य तमिलनाडु में यह बड़ा मुद्दा बन गया है. तमिलनाडु विधानसभा ने बुधवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से जाति आधारित जनगणना जल्द कराने का आग्रह किया.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की ओर से पेश प्रस्ताव में कहा गया कि केंद्र सरकार को जनगणना का काम तत्काल शुरू करना चाहिए जो 2021 से लंबित है. प्रस्ताव में कहा गया कि साथ ही इस बार जाति आधारित गणना भी कराई जानी चाहिए. प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘सदन का मानना है कि भारत के प्रत्येक नागरिक को शिक्षा, अर्थव्यवस्था और रोजगार में समान अधिकार और समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए नीतियां बनाने के वास्ते जाति आधारित जनगणना आवश्यक है.’’
भाजपा ने किया समर्थन
भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायकों ने प्रस्ताव का समर्थन किया. मुख्य विपक्षी दल अखिल भारतीय द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के सदस्यों की अनुपस्थिति में सदन में इसे पारित किया गया. अन्नाद्रमुक के विधायकों को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के कारण विधानसभा से निलंबित किया गया है. विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावू ने कहा कि प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया.
गौरतलब है कि बीते साल बिहार की सरकार ने भी विधानसभा में सर्वसहमति से जाति आधारित सर्वे का प्रस्ताव पास किया था. बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वे करवाकर उसकी रिपोर्ट भी सार्वजनिक कर दी. बिहार में भी जाति आधारित सर्वे के प्रस्ताव को भाजपा ने समर्थन किया था.
Tags: Caste Census, Tamilnadu newsFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 16:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed