Talaja Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें LIVE अपडेट
Talaja Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें LIVE अपडेट
Talaja Assembly Election Result 2022: तलाजा विधानसभा सीट (Talaja Assembly Seat) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. इस सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान हुए थे.
Talaja Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election) की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. तलाजा विधानसभा सीट (Talaja Assembly Seat) पर पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान हुए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. भावनगर जिले में कुल 7 विधानसभा सीट हैं.
तलाजा सीट को बीजेपी का पुराना गढ़ माना जाता था. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी से ये सीट झटक ली थी. कांग्रेस इस सीट पर अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है. वहीं बीजेपी और आम आदमी पार्टी भी पूरी तैयारी से चुनावों में उतरे हैं.
कांग्रेस ने इस सीट पर जीत दोहराने के लिए एक बार फिर सीटिंग विधायक कनुभाई मथुरामभाई बारैया (Kanubhai Mathurambhai Baraiya) पर भरोसा जताया है. वहीं बीजेपी ने गौतमभाई गोपाभाई चौहाण (Gautambhai Gopabhai Chauhan) और आम आदमी पार्टी ने लालूबेन चौहान (Laluben Chauhan) को चुनावी मैदान में उतारा है.
2017 में इस सीट पर कांग्रेस के कनुभाई मथुरामभाई बारैया ने जीत का परचम लहराया था. उन्हें कुल 66,862 वोट प्राप्त हुए थे. बारैया के सबसे निकट प्रतिद्वंदी बीजेपी के प्रत्याशी गौतमभाई गोपाभाई चौहान थे. चौहान को 65,083 वोट मिले थे. इस सीट पर हार-जीत में महज 1779 वोटों का अंतर था.
तलाजा विधानसभा सीट को बीजेपी का पुराना गढ़ माना जाता है. 2017 से पहले इस सीट पर बीजेपी लगातार 5 चुनाव जीत चुकी है. बीजेपी ने 2012, 2007, 2002, 1998 और 1995 के चुनावों में इस सीट पर विजय पताका लहराया था.
इस सीट पर 2.5 लाख से अधिक मतदाता हैं-
तलाजा सीट पर कुल 253514 मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या 121869 है. जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 131641 है. इस सीट पर अन्य लिंग के मतदाताओं की संख्या 4 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly Election Results 2022, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:03 IST