वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी अमेरिका को तीसरा झटका
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी अमेरिका को तीसरा झटका
T20 World Cup, WI vs USA: आज के मैच में जो भी टीम हारेगी उसके सेमीफाइनल का सफर खत्म हो जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर अमेरिका के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. शुरुआती 8 ओवर में अमेरिका ने 3 विकेट खोकर 62 रन बनाए हैं. आंद्रे रसेल ने विंडीज टीम के लिए इस मैच में पहली कामयाबी हासिल की.
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 8 के मुकाबले में वेस्टइंडीज और अमेरिका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. आज के मैच में जो भी टीम हारेगी उसके सेमीफाइनल का सफर खत्म हो जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर अमेरिका के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. शुरुआती 8 ओवर में अमेरिका ने 3 विकेट खोकर 62 रन बनाए हैं. आंद्रे रसेल ने विंडीज टीम के लिए इस मैच में पहली कामयाबी हासिल की.
अमेरिका के खिलाफ इस करो या मरो के मुकाबले में वेस्टइंडीज ने प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए हैं. शाई होप और ओबेड मैकॉय की टीम में वापसी हुई है जबकि ब्रैंडन किंग और रोमारियो शेफर्ड को बाहर बिठाया गया है. अमेरिका की टीम भी 2 बदलाव के साथ खेलने उतरी है. जहांगीर और जेस्सी सिंह की जगह पर प्लेइंग इलेवन में मिलिंद कुमार और शेडली को मौका दिया गया है.
अमेरिका की प्लेइंग XI:
स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), नीतीश कुमार, एरॉन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, नोस्टुश केनजिगे, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI:
जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, रोवमन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओबेड मैकॉय।
Tags: Icc T20 world cup, T20 World CupFIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 06:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed