खाकी से रातों रात फेमस हुआ IPS बिहार के गब्बर को सिखाया था सबक
खाकी से रातों रात फेमस हुआ IPS बिहार के गब्बर को सिखाया था सबक
IPS Amit Lodha Story: बिहार के एक चर्चित आईपीएस इनदिनों मुश्किल में हैं. दरअसल उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ ईडी ने मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि उनके ऊपर पहले से ही आय से अधिक संपत्ति का केस चल रहा है. इस बीच ईडी के केस दर्ज करने के बाद वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं.
IPS Amit Lodha Story: बिहार के इस IPS का नाम है अमित लोढ़ा. अमित लोढ़ा हाल ही में खाकी: द बिहार चैप्टर वेब सिरीज को लेकर काफी चर्चा में रहे. यह वेब सिरीज एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की गई थी, जो कि आईपीएस अफसर अमित लोढ़ा की किताब ‘बिहार डायरीज’ पर आधारित थी. अमित लोढ़ा पर बनी यह वेब सिरीज न केवल खूब पसंद की गई, बल्कि काफी सराहना भी मिली. खाकी वेब सिरीज के आने के बाद अमित लोढ़ा रातों रात काफी फेमस हो गए. देश भर में उनकी काफी चर्चा हुई. इनदिनों वह बिहार पुलिस के अपराध अभिलेख ब्यूरो में आईजी के पद पर कार्यरत हैं.
बिहार के गब्बर को सिखाया था सबक
1998 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा यूं तो रहने वाले राजस्थान के जयपुर के हैं, लेकिन जब उन्होंने यूपीएससी (UPSC) परीक्षा पास की, तो उन्हें बिहार कैडर का आईपीएस (IPS) बनाया गया. जब वह यहां पहुंचे, तो उनदिनों अपराधियों का काफी बोलबाला था. वर्ष 2006 में वह तब चर्चा में आए, जब उन्होंने बिहार के गब्बर सिंह पर शिकंजा कसा और उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. दरअसल, बिहार का कुख्यात गैंगेस्टर अशोक महतो और उसके एक अन्य साथी पिंटू महतो का बिहार के शेखपुरा इलाके में काफी आतंक था. अशोक महतो को यहां शेखपुरा का गब्बर सिंह कहा जाता था. जब अमित लोढ़ा शेखपुरा के एसपी के रूप में पहुंचे, तो उन्होंने यहां के अपराधियों की धर पकड़ शुरू की. यहां पर हुए मानिकपुर नरसंहार के बाद अमित लोढ़ा ने अशोक महतो और पिंटू महतो को काफी मेहनत करके अरेस्ट कर लिया. यही नहीं उनदिनों बिहार में आए दिन किडनैपिंग के मामले भी सामने आते थे. उन्होंने ऐसे कई हाइप्रोफाइल केस भी सुलझाए. शेखपुरा के अलावा अमित लोढ़ा बिहार के बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, नालंदा, गया आदि जिलों के एसपी भी रहे.
क्यों विवादों में हैं अमित लोढ़ा
आईपीएस अमित लोढ़ा अपनी किताब बिहार डायरीज पर आधारित वेब सिरीज खाकी को लेकर विवादों में हैं. कुछ समय पहले बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने उनके खिलाफ खाकी सिरीज के लिए पैसे लेने के आरोप में मामला दर्ज किया था. इसके पीछे विजिलेंस यूनिट का तर्क था कि अमित लोढ़ा अभी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं और एक लेखक नहीं है, इसलिए वह किसी वेब सिरीज के लिए किसी संस्था या कंपनी के साथ कोई कांट्रैक्ट साइन नहीं कर सकते. आरोप है कि अमित ने खाकी वेब सिरीज के लिए 50 लाख रूपए का करार किया था. इस आरोप में उनको कुछ समय के लिए सस्पेंड भी कर दिया गया था. बिहार की विजिलेंस यूनिट ने 7 दिसंबर 2022 को उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में एफआईआर दर्ज किया था. अब इसी को आधार बनाकर केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ईडी (ED) ने उनके और उनकी पत्नी कुमुद लोढ़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जांच एजेंसी ने ईसीआईआर (इंफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट) दर्ज की है.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, IPS Officer, IPS officers, UPSC, Web SeriesFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 11:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed