पॉलिटिकल साइंस से एमए और BEd की डिग्री सीधी-सादी बहू कैसे बनी साइको किलर

हरियाणा के पानीपत गांव की पूनम ने चार मासूम बच्चों की हत्या कर दी. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. बेहद शांत और सामान्य दिखने वाली यह महिला साइको किलर कैसे बन गई? पूनम के जेठ ने खुलासा किया है कि वह अक्सर अजीब हरकतें करती थी और जब बोलती थी तो आवाज बदल जाती थी.

पॉलिटिकल साइंस से एमए और BEd की डिग्री सीधी-सादी बहू कैसे बनी साइको किलर