मुंबई एयरपोर्ट पर 61 किलो सोने के साथ 7 यात्री गिरफ्तार 32 करोड़ रुपये है कीमत

मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने अलग-अलग अभियानों में 32 करोड़ रुपये मूल्य का 61 किलोग्राम सोना जब्त किया है. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सोना जब्त किये जाने के साथ कम से कम 7 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. उन्होंने दावा किया कि मुंबई एयरपोर्ट पर एक दिन में जब्त सोने की यह सर्वाधिक मात्रा है.

मुंबई एयरपोर्ट पर 61 किलो सोने के साथ 7 यात्री गिरफ्तार 32 करोड़ रुपये है कीमत
मुंबई: मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने अलग-अलग अभियानों में 32 करोड़ रुपये मूल्य का 61 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जो विभाग द्वारा एक दिन में एयरपोर्ट पर जब्त इस बहुमूल्य धातु की सर्वाधिक मात्रा है. यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सोना जब्त किये जाने के साथ कम से कम 7 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. उन्होंने दावा किया कि मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क द्वारा एक दिन में जब्त सोने की यह सर्वाधिक मात्रा है. अधिकारी ने कहा कि पहले अभियान में, तंजानिया से लौट रहे चार भारतीयों के पास एक किग्रा सोना जब्त किया गया, जिसे विशेष रूप से डिजाइन किए गए बेल्ट में छुपाया गया था. उन्होंने बताया कि उनके पास से 53 किग्रा संयुक्त अरब अमीरात निर्मित सोने की छड़ें बरामद की गईं, जिनकी कीमत 28.17 करोड़ रुपये है. ये भी पढ़ें- काबिले तारीफ! इस शख्स ने मणिपुर में 300 एकड़ बंजर जमीन को हरे-भरे जंगल में बदल दिया इसी तरह, सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आए तीन यात्रियों के पास से 3.88 करोड़ रुपये मूल्य का 8 किग्रा सोना जब्त किया. उन्होंने बताया कि तीनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gold smuggling case, Maharashtra, Mumbai airportFIRST PUBLISHED : November 13, 2022, 18:54 IST