Exclusive: अब आधारा कार्ड के बिना नहीं मिलेगी सब्सिडी UIDAI ने जारी किया सर्कुअलर
Exclusive: अब आधारा कार्ड के बिना नहीं मिलेगी सब्सिडी UIDAI ने जारी किया सर्कुअलर
Aadhar for government services: सरकार ने आधार एक्ट को सख्त कर दिया है. अब से अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है तो सभी तरह की सरकारी सब्सिडी और लाभ को स्थगित कर दिया जाएगा. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने पिछले सप्ताह सभी केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों को एक सर्कुलर जारी कर इस संबंध में सूचना दे दी है.
हाइलाइट्ससरकारी सुविधाओं के लिए आधार को अनिवार्य बनाने की तैयारीसभी मंत्रालयों और राज्य सरकार को भेजा गया सर्कुलर देश के 90 प्रतिशत वयस्कों के पास आधार नंबर
नई दिल्ली. अब तक यदि आपके पास आधार नंबर नहीं है या अब तक आपने आधार के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं तो सतर्क हो जाए. क्योंकि आधार नहीं होने पर अब आपको भारी घटाना उठाना पड़ेगा. न्यूज18 को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और राज्य सरकारों को सर्कुलर जारी कर कहा है कि सभी सरकारी सब्सिडी और लाभ के लिए आधार नंबर को अनिवार्य बनाया जाए.
up24x7news.com के पास UIDAI द्वारा 11 अगस्त को जारी सर्कुलर की एक कॉपी है जो आधार नियमों को और सख्त करता है. आधार अधिनियम की धारा 7 में बिना आधार वाले व्यक्ति को भी सुविधा प्रदान करने के लिए मौजूदा प्रावधान है. ऐसे व्यक्तियों को पहचान के वैकल्पिक और व्यवहार्य साधनों के माध्यम से सरकारी लाभ, सब्सिडी और सेवाओं का लाभ उठाने का प्रावधान है. हालांकि सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि देश में 90 प्रतिशत वयस्कों के पास आधार नंबर उपलब्ध है.
सर्कुलर में कहा गया है कि उपरोक्त पृष्ठभूमि के आधार पर आधार एक्ट की धारा 7 के प्रावधान के तहत यदि किसी व्यक्ति को अब तक कोई आधार संख्या नहीं है, तो वह इसके लिए आवेदन करेगा. जब तक ऐसे व्यक्ति को आधार संख्या आवंटित नहीं की जाती है, वह आधार नामांकन पहचान (ईआईडी) संख्या / पर्ची के साथ पहचान के वैकल्पिक और व्यवहार्य साधनों के माध्यम से सरकारी लाभ, सब्सिडी और सेवाओं का लाभ उठा सकता है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर किसी के पास अभी तक आधार नंबर नहीं है तो उसे सरकारी सेवा, लाभ या सब्सिडी के लिए तुरंत आधार के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जब तक आधार नंबर नहीं आता तब तक रजिस्ट्रेशन पर्ची दिखाकर सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Aadhar, GovernmentFIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 08:56 IST