Income Tax Raid: गहलोत सरकार के मंत्री राजेन्द्र यादव के रिश्तेदारों समेत 53 ठिकानों पर कार्रवाई

Big action of Income Tax Department in Rajasthan: आयकर विभाग ने बुधवार को राजस्थान में बड़ी कार्रवाई करते हुये मिड-डे मील योजना से जुड़े कारोबारियों और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने उनके राजस्थान समेत देशभर में 53 ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की है. इसकी जद में राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव भी आ गये हैं. उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

Income Tax Raid: गहलोत सरकार के मंत्री राजेन्द्र यादव के रिश्तेदारों समेत 53 ठिकानों पर कार्रवाई
हाइलाइट्ससबसे ज्यादा 37 ठिकानों पर छापेमारी जयपुर और कोटपुतली में की जा रही हैकोटपूतली में जिस फैक्ट्री में छापामारी की गई है उसके प्रबंधकों में एक मंत्री राजेन्द्र यादव का बेटा है जयपुर. आयकर विभाग (Income tax department) ने बुधवार को राजस्थान में बड़ा एक्शन लेते मिल-डे मिल और पौष्टिक आहार बनाने वाले निर्माता, सप्लाई करने वालों, उनके सहयोगियों और परिचितों के यहां राजस्थान सहित चार राज्यों में 53 स्थानों पर छापे मारे हैं. खास बात यह है कि छापेमारी की जद में राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव (Minister Rajendra Yadav) भी आ गए हैं. उनके ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. कोटपूतली में जिस पैकिंग फैक्ट्री में छापामारी की गई है उनके प्रबंधकों में एक राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव का बेटा है. आयकर विभाग सूत्रों ने बताया है कि सबसे ज्यादा 37 ठिकानों पर छापेमारी जयपुर और कोटपुतली में की जा रही है. जयपुर में निर्माता और सप्लायर के घर, फैक्ट्री, कार्यालय, गोदामों और कोटपुतली में सहयोगियों के ठिकानों पर जांच चल रही है. इसके साथ ही इनके सहयोगियों के दिल्ली में आठ, महाराष्ट्र में सात और उत्तराखंड में एक ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है. 250 से ज्यादा आयकर कर्मी शामिल छापेमारी में विभाग के 250 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. इनके सहयोगियों के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और सीआईएसएफ के जवान भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सामग्री का एक निर्माता और सप्लायर मध्यप्रदेश में पौष्टिक आहार वितरण में दागदार रह चुका है. यह मामला 2018 का बताया जा रहा है. राजनीतिक फंडिंग का शक आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मिड-डे मिल के ठेके लेकर बड़ा घालमेल किया जा रहा था. ठेकों को लेकर यह चर्चा भी है कि इसमें तत्कालीन राज्य सरकारों का हाथ रहा है. इसकी एवज में राजनैतिक फंडिंग की जाती रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ashok Gehlot Government, Income tax department, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 12:02 IST