लाहौर से कराची तक हड़कंप आधी रात को पाक को जंग का स्वाद चखा रहा था भारत

India-Pakistan War: गुरुवार की रात को पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया. राजस्थान से लेकर जम्मू-कश्मीर तक हवाई हमले किए. मगर भारत की मजबूत डिफेंस सिस्टम के आगे उनकी एक ना चली. भारत के एस-400 और आकाश ने उनके सभी हवाई हमलों को नाकाम कर दिया. पाकिस्तानी आर्मी ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अर्निया में 8 मिसाइलें दागी थी. इधर भारत ने उनके उसकावे के खिलाफ स्पष्ट कार्रवाई करते हुए पेशावर, कराची, लाहौर और राजधानी इस्लामाबाद पर अटैक किए. चलिए जानते हैं विस्तार से-

लाहौर से कराची तक हड़कंप आधी रात को पाक को जंग का स्वाद चखा रहा था भारत