लाहौर से कराची तक हड़कंप आधी रात को पाक को जंग का स्वाद चखा रहा था भारत
लाहौर से कराची तक हड़कंप आधी रात को पाक को जंग का स्वाद चखा रहा था भारत
India-Pakistan War: गुरुवार की रात को पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया. राजस्थान से लेकर जम्मू-कश्मीर तक हवाई हमले किए. मगर भारत की मजबूत डिफेंस सिस्टम के आगे उनकी एक ना चली. भारत के एस-400 और आकाश ने उनके सभी हवाई हमलों को नाकाम कर दिया. पाकिस्तानी आर्मी ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अर्निया में 8 मिसाइलें दागी थी. इधर भारत ने उनके उसकावे के खिलाफ स्पष्ट कार्रवाई करते हुए पेशावर, कराची, लाहौर और राजधानी इस्लामाबाद पर अटैक किए. चलिए जानते हैं विस्तार से-