मूहर्त के इंतजार में हैं बांग्लादेशियों पर सुप्रीम कोर्ट असम सरकार पर सख्त
Supreme Court on Assam Illegal Immigrants: सुप्रीम कोर्ट ने असम सरकार को एनआरसी के तहत विदेशी घोषित किए गए लोगों को भारत से निर्वासित न करने के मुद्दे पर फटकार लगाई. न्यायमूर्ति ओका और भुयान की बेंच ने एनआरसी अपडेट के दौरान निर्वासन की प्रक्रिया में देरी पर सवाल उठाए.
