लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगेस्टर अमन साहू से जुड़े तार गोपालगंज पहुंची NIA

Gopalganj News: लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गों की गोपालगंज में हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस के अनुसंधान में झारखंड के गैंगेस्टर अमन साहू से कनेक्शन जुड़ने की बात सामने आयी है. पाकिस्तानी नंबर से दोनों गैंग के बीच बातचीत होने की बात आयी है. आइबी, एटीएस और बिहार एसटीएफ के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) जांच के लिए पहुंची है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगेस्टर अमन साहू से जुड़े तार गोपालगंज पहुंची NIA
हाइलाइट्स ऑस्ट्रिया निर्मित चार पिस्टल की बरामदगी होने के बाद आइबी और बिहार एसटीएफ कर रही थी जांच चार एजेंसियों की जांच के बाद गैंगेस्टर के गुर्गों में मची खलबली, राजस्थान व मुजफ्फरपुर में रेड जारी रिपोर्ट- गोविंद कुमार  गोपालगंज. तिहाड़ जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गों की गोपालगंज में हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस के अनुसंधान में झारखंड के गैंगेस्टर अमन साहू से कनेक्शन जुड़ने की बात सामने आयी है. पाकिस्तानी नंबर से दोनों गैंग के बीच बातचीत होने की बात आयी है. आइबी, एटीएस और बिहार एसटीएफ के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) जांच के लिए पहुंची है. एनएआइए और एटीएस की टीम स्थानीय पुलिस के साथ पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की जांच में जब्त किये गये ऑस्ट्रिया निर्मित चार पिस्टल गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के होने की बात सामने आयी है, लेकिन अब झारखंड के गैंगेस्टर अमन साहू के लिए काम करनेवाले मयंक सिंह ने पुलिस को मैसेज भेजकर ऑस्ट्रिया निर्मित सभी चार विदेशी पिस्टल गैंगेस्टर अमन साहू के होने की बात कही है. उसने गोपालगंज में गिरफ्तार राजस्थान के अजमेर जिला के बंगलिश वाश थाने के केशरपुरा निवासी कमल राव को अपना आदमी बताया है. गैंगेस्टर अमन साहू के लिए काम करनेवाला मयंक सिंह कौन है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. बता दें कि गोपालगंज पुलिस ने यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट के पास एक नागालैंड की बस से 22 जुलाई को दो अपराधियों को ऑस्ट्रिया निर्मित चार विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. इनमें राजस्थान के अजमेर जिला का कमल राव और मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाने के बोवारी गांव निवासी संतनु शिवम ने पुलिस को पूछताछ में तिहाड़ जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करने की बात कही थी. दोनों ने मोतिहारी व मुजफ्फरपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पूर्व में रेकी भी किया था. वारदात को अंजाम देने के लिए ही यूपी के रास्ते बिहार में प्रवेश किये थे, लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने के बाद एफआइआर दर्ज कर कड़ी सुरक्षा के बीच चनावे जेल भेज दिया था. मामले में आइबी और बिहार एसटीएफ जांच कर रही थी. जांच में जब झारखंड के जेल में बंद गैंगेस्टर अमन साहू का नाम सामने आया तो बिहार एसटीएफ और एनआइए भी जांच के लिए पहुंच गयी है. सुरक्षा एजेंसियां बरामद हथियार और गिरफ्तार अपराधियों के बारे में गहनता से जांच करने में जुट गयी है. कौन है गैंगेस्टर अमन साहू झारखंड का गैंगस्टर अमन साहू जेल में रहकर ही अपने खौफनाक मंसूबों को अंजाम देता है. उसके ऊपर 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. साहू कोल माइनिंग कंपनियों के मालिक को अपना निशाना बनाता है और उनसे रंगदारी की मांग करता है. अमन साहू का नेटवर्क धनबाद, रांची, रामगढ़, चतरा, हजारीबाग, पलामू, लातेहार, बोकारो जैसे झारखंड के तमाम जिलों में फैला हुआ है. एनआइए की ओर से हाल ही में उसके ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. झारखंड के एक जेल अधीक्षक को मर्डर की धमकी दी थी, जिसके बाद दो दिन पहले चाइबासा जेल में शिफ्ट किया गया है. राजस्थान व मुजफ्फरपुर में रेड बिहार एसटीएफ और स्थानीय पुलिस मिलकर राजस्थान और मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर रही है. गैंगेस्टरों के लिए काम करनेवाले गुर्गों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी चल रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात कार्रवाई की मॉनीटरिंग कर रहें हैं. एसपी का कहना है कि गैंग में शामिल गुर्गों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. कुछ लोगों को उठाया भी गया है, जिनसे पूछताछ चल रही है. उधर, एनआइए और एसटीएफ गोपनीय तरीके से जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों गैंग से जुड़े लोगों के एक-एक गतिविधियों पर नजर रख रही है. Tags: Bihar News, Gopalganj news, Lawrence BishnoiFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 07:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed