पहले मंगेश यादव अब अनुज प्रताप सिंह भी ढेर जानें दोनों की क्राइम कुंडली
पहले मंगेश यादव अब अनुज प्रताप सिंह भी ढेर जानें दोनों की क्राइम कुंडली
Sultanpur Loot Case: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर डकैती कांड में यूपी एसटीएफ ने शामिल पांच बदमाश में से दो को मार गिराया. उन्नाव में सुबह तड़के हुए एनकाउंटर में एक लकह का इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह मारा गया. इससे पहले मंगेश यादव को STF ने ढेर किया था.
हाइलाइट्स सुल्तानपुर में ज्वैलर्स की दुकान में दिनदहाड़े डकैती मामले में एक और आरोपी ढेर यूपी STF ने डकैती में शामिल एक लाख के इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह को मार गिराया
सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में ज्वैलर्स की दुकान में दिनदहाड़े डकैती मामले में यूपी STF ने एक और बदमाश 1 लाख के इनामी अनुज प्रताप सिंह को उन्नाव में हुए मुठभेड़ में मार गिराया । इससे पहले पुलिस ने 5 सितंबर को एक अन्य आरोपी मंगेश यादव को भी ढेर कर दिया था. इतना ही नहीं 20 सितम्बर को हॉफ एनकाउंटर में अजय यादव उर्फ़ डीएम गिरफ्तार हुआ था और उसके पैर में गोली लगी थी. भरत जी ज्वैलर्स के यहां हुई 1 करोड़ 40 लाख रुपये की डकैती कांड मामले में अनुज प्रताप सिंह फरार चल रहा था. सर्राफा व्यवसायी के यहां घुसकर लूट करने वाले 5 बदमाशों में अनुज प्रताप सिंह भी शामिल था और पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी.
अमेठी जनपद के मोहनगंज थाना क्षेत्र के जनापुर का रहने वाला बदमाश अनुज प्रताप सिंह पर कुल दो मुकदमे दर्ज हैं. गुजरात के सूरत जिले में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में हुई लूट और सुल्तानपुर के कोतवाली नगर मामले में ज्वैलर्स डकैती कांड में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. बता दें कि डकैती कांड मामले में 1 लाख के इनामी फुरकान,अरबाज और अंकित यादव अभी भी चल रहे फरार. बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के चौक ठठेरी बाजार स्थित सर्राफा व्यवसायी भरत सोनी के यहां डकैती हुई थी.
मंगेश यादव की क्राइम कुंडली
जौनपुर निवासी मंगेश यादव के खिलाफ जौनपुर, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ में लूट, चोरी डकैती जैसे संगीन मुकदमे दर्ज थे. इतना ही नहीं वह लूट का माल भी साथियों को न देकर खुद हड़प लेता था. उसके खिलाफ 2022 में सुल्तानपुर के करौंदीकला थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. उसका अपने इलाके में खौफ था, लेकिन सुल्तानपुर डकैती कांड में नाम सामने आने के बाद उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था.
अजय यादव पर दर्ज हैं 5 मुकदमे
उधर 20 सितंबर को मुठभेड़ में घायल लूट कांड के एक अन्य आरोपी अजय यादव मूलरूप से जौनपुर के सिंगरामऊ थाने का रहने वाला है. उसके खिलाफ चोरी, डकैती और लूट के पांच मुकदमे दर्ज हैं. इसमें तीन मुकदमे जौनपुर तो एक – एक मुकदमे प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर में दर्ज हैं.
Tags: Sultanpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 09:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed