एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की हत्या में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन आरोपी गिरफ्तार
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की हत्या में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन आरोपी गिरफ्तार
UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की हत्या के मामले में यूपी पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन सामने आया. बीती रात आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया.
सुल्तानपुरः यूपी के सुल्तानपुर में शनिवार को एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस का एक्शन सामने आया है. देर रात तकरीबन 2 बजे पुलिस और हत्यारोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें घटना में शामिल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. एनकाउंटर में दोनों के पैर में गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी बनारस के रास्ते बिहार भागने की फिराक में थे.
जलनिगम के अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार की पीट पीट कर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने घटना में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.
शनिवार की सुबह नगर कोतवाली के विनोबपुरी मोहल्ले में हड़कंप मच गया था. यहां किराए के घर में रह रहे जल निगम के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पता लगा कि उन्हीं के विभाग के सहायक अभियंता अमित कुमार और संविदाकर्मी प्रदीप कुमार उनके घर पहुंचे थे. ड्राइवर को बाहर समान लेने के लिए भेज दिया और उसके बाद अधिशाषी अभियंता को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया और भाग निकले थे.
घटना की जानकारी से जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में डीएम, एसपी सहित तमाम आलाधिकारियों मौके पर पहुंचे. हत्या में शामिल लोगों की तलाश शुरू की गई. बीती रात पुलिस को जानकारी लगी कि हत्या में शामिल जलनिगम का सहायक अभियंता अमित और संविदाकर्मी प्रदीप कुमार दूबेपुर गांव में छिपे हुए हैं. आरोपी बिहार के मधुबनी और सहसाराम जाने के फिराक में हैं.
एएसपी अरुण चंद ने बताया कि पुलिस उनकी तलाश में मौके पर जा पहुंची. दोनों को सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन सरेंडर करने के बजाय इन दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी सहायक अभियंता अमित और प्रदीप के पैर में गोली लगी. तत्काल इन दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Tags: Sultanpur news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 10:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed