भारी बारिश के चलते यूपी -उत्तराखंड के बीच चलने वाली कई ट्रेनें हुईं निरस्त

भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.

भारी बारिश के चलते यूपी -उत्तराखंड के बीच चलने वाली कई ट्रेनें हुईं निरस्त
अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: मॉनसून इस साल उत्तराखंड और तराई क्षेत्र में भारी बारिश कर रहा है. बारिश की वजह से लालकुआं स्टेशन यार्ड और खटीमा-टनकपुर खंड पर भारी पानी भर गया है. ऐसे में रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, उनमें ट्रेन नंबर – 05062/ 05061 टनकपुर-मथुरा जं.-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, गाड़ी नम्बर- 05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी भी शामिल हैं. ये ट्रेनें भी नहीं चलेंगी – 05394/05393 टनकपुर-पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी – 15036/15035 काठगोदाम-दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस – 25035/25036 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस – 05336 कासगंज-काशीपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, – 05383/05384 लालकुआं -काशीपुर-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी – 05331/05332 लालकुआं -मुरादाबाद-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी – 05409/05410 काशीपुर-रामनगर-काशीपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी – 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस – 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस – 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी तथा – 05391/05392 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत विशेष गाड़ी का संचलन आज निरस्त कर दिया गया है. ये ट्रेनें हुईं शार्ट टर्मिनेशन – 15019 देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर पीलीभीत में शार्ट टर्मिनेट की गयी. – 05321 बरेली सिटी-टनकपुर डेमू गाड़ी मझोला पकड़िया में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी मझोला पकड़िया से टनकपुर के मध्य निरस्त रही. – 05335 काशीपुर-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी गुलरभोज में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी गुलरभोज से कासगंज के मध्य निरस्त रही. – 05401 बरेली सिटी-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी बहेड़ी में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी बहेड़ी से लालकुआं के मध्य निरस्त रही. – 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस रूद्रपुर सिटी में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी रूद्रपुर से काठगोदाम के मध्य निरस्त रही. – 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस रूद्रपुर सिटी में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी रूद्रपुर से काठगोदाम के मध्य निरस्त रही. – 15043 लखनऊ जं.-काठगोदाम एक्सप्रेस काठगोदाम के स्थान पर पंतनगर में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी पंतनगर से काठगोदाम के मध्य निरस्त रही. – 05369 कासगंज-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी किच्छा में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी किच्छा से लालकुआँ के मध्य निरस्त रही. – 05351 बरेली सिटी-काशीपुर डेमू गाड़ी पंतनगर में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी पंतनगर से काशीपुर के मध्य निरस्त रही. – 05363 मुरादाबाद-लालकुआं अनारक्षित विषेष गाड़ी बाजपुर में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी बाजपुर से लालकुआँ के मध्य निरस्त रही. – 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस रूद्रपुर सिटी में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी रूद्रपुर से काठगोदाम के मध्य निरस्त रही. – 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस इज्जतनगर में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी इज्जतनगर से टनकपुर तक निरस्त रही. – 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस इज्जतनगर में शार्ट टर्मिनेट की गयी. यह गाड़ी इज्जतनगर से टनकपुर तक निरस्त रही. ये गाड़ियां हुईं शार्ट ओरिजिनेशन – 05322 टनकपुर-बरेली सिटी डेमू गाड़ी मझोला पकड़िया से चलाई गई. यह गाड़ी टनकपुर से मझोला पकड़िया के मध्य निरस्त रही. – 03222 टनकपुर-बरेली सिटी डेमू गाड़ी मझोला पकड़िया से चलाई गई. यह गाड़ी लालकुआं से बहेड़ी के मध्य निरस्त रही. – 05402 लालकुआं -बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी लालकुआं से चलायी गयी. यह गाड़ी लालकुआं से बहेड़ी के मध्य निरस्त रही. – 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस  पंतनगर से चलायी गयी. यह गाड़ी काठगोदाम से पंतनगर के मध्य निरस्त रही. – 05352 काशीपुर-बरेली सिटी डेमू गाड़ी पंतनगर से चलायी गयी. यह गाड़ी काशीपुर से पंतनगर के मध्य निरस्त रही. – 15062 लालकुआं -कासगंज एक्सप्रेस किच्छा से चलायी गयी. यह गाड़ी लालकुआँ से किच्छा के मध्य निरस्त रही. – 12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल एक्सपे्रस रूद्रपुर सिटी से चलायी गयी. यह गाड़ी काठगोदाम से रूद्रपुर सिटी के मध्य निरस्त रही. – 12039 काठगोदाम-नई दिल्ली एक्सपे्रस रूद्रपुर सिटी से चलायी गयी. यह गाड़ी काठगोदाम से रूद्रपुर सिटी के मध्य निरस्त रही. Tags: Hindi news, Indian railway, Local18, Train CanceledFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 08:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed